Press "Enter" to skip to content

सीएम नीतीश ने बताई वजह : क्यों पैदा होते हैं बौ’ने और मं’दबुद्धि बच्चे, जानें……..

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बा’ल वि’वाह के कारण कई तरह की सम’स्या होती है। इस वजह से ही बौने और मंदबु’द्धि के बच्चे पैदा होते हैं। अभी लड़की की शादी के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल है जिसे बढ़ाकर 21 साल करने का प्रस्ताव भी केंद्र ने रखा है।

Cm Nitish Kumar Become Angry On Media Coverage Samaj Sudhar Abhiyan In  Muzaffarpur Video Viral - वायरल वीडियो: मुजफ्फरपुर में मुख्यमंत्री नीतीश  कुमार ने क्यों खोया आपा, मीडिया से ...

द’हेज प्रथा पर तं’ज कस’ते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग जो दहे’ज़ लेते हैं तो आश्चर्य लगता है। द’हेज लेकर शादी करने वालों का बहि’ष्कार करें। द’हेज न लेने वालों की शादी में ही जाएं तभी दहे’ज से मु’क्ति मिलेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 से पहले बिहार का क्या हाल था। शाम में घर से निकलने की हि’म्मत नहीं होती थी। स्कूल, सड़क, पुल,  पुलिया बनाया। कानून राज कायम किया। लड़किया पांचवीं के बाद नहीं पढ़ पाती थी।छठीं में पोशाक तो आठवीं में साइकिल योजना की शुरूआत की। हर घर बिजली, हर घर नल का जल, पक्की गली नाली, शौचालय, सात निश्चय योजना सब कुछ किया। हर तबके के उत्थान के लिए काम किया। 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *