बिहार में ठंड का कहर अभी थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। देश भर में एक से बढ़कर एक दानी हुए हैं शायद ही ऐसा देखने को मिला हो कि कोई व्यक्ति खुद मुफलिस में दिन काट रहा हो वो अपनी मेहनत के रुपयों से गरीबों के लिए कंबल खरीदे, भूखों को भोजन कराए और ठंड में अलाव जलवाए।
ऐसा ही सराहनीय काम करते दिखे बिहार के गया का जहां चाय बेचकर गुजारा करने वाले संजय चंद्रवंशी ऐसे ही एक शख्स हैं जिन्होंने पिछले कई सालों से गरीबों, भिखारियों और अर्द्धविक्षप्तों की सेवा का काम जारी रखा है।मिली जानकारी के अनुसार, संजय चंद्रवंशी गया के गौतम बुद्ध मार्ग के गोल पत्थर मोड़ के पास ठेले पर चाय बेचते हैं। उन्हें जानने वाले कहते हैं कि गरीबों, असहायों और विक्षिप्त लोगों के लिए संजय हमेशा समर्पित रहते हैं। पूरे दिन चाय, सत्तू और जूस बेचने से जो भी आमदनी होती है, उसका एक हिस्सा संजय गरीबों को भोजन कराने पर खर्च कर देते हैं। जानकारी के अनुसार, हाल ही में उन्होंने अपनी आमदनी से गरीबों के लिए दो सौ कंबल खरीदे और बांट दिए। सेवा अब संजय का जुनून बन गया है। संजय द्वारा बताया गया कि उनके पिता ओर दादा भी इसी तरह सेवा के काम में लगे रहते थे। वे चाहते हैं कि सरकार रैन बसेरा बनाए जिससे गरीबों की सेवा काम उनके लिए थोड़ा आसान हो सकें।
Be First to Comment