Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर: फैक्ट्री हा’दसे पर मुआवजे की घोषणा, सीएम ने जताया दुःख,

बिहार: मुजफ्फरपुर में आज रविवार को सुबह नूडल्स फैक्ट्री का बॉयलर फ’टने से 10 लोगों की मौ’त की खबर पर सीएम नीतीश कुमार ने दुख जताया है। सीएम नीतीश कुमार ने मृ’तकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।Bihar: CM Nitish Kumar Expresses Concern Over Killing Of State Residents In  J&K - कश्‍मीर में बिहारियों की हत्‍या पर नीतीश कुमार ने जताया दुख, कहा-कुछ  गड़गड़ है, सचेत रहना होगा |

 

हालांकि घ’टना स्थल पर अभी बचाव राहत कार्य जारी है। आपको बता दें कि रविवार सुबह मुजफ्फरपुर के बेला औद्योगिक क्षेत्र में मोदी कुरकुरे और नूडल्स फैक्ट्री में बॉयलर फ’ट गया। इससे 40 से ज्यादा लोगों की मौ’त हो गई हैं और बड़ी संख्या में लोग घा’यल हुए हैं। Boiler Exploded In A Noodle Factory In Muzaffarpur - Bihar Muzaffarpur:  मुजफ्फरपुर में नूडल्स फैक्टरी में बॉयलर फटने से 10 की मौत, आठ मजदूर घायल -  Amar Ujala Hindi News Liveसाथ ही, आसपास की अन्य फैक्ट्रियों के लोगों के भी घा’यल होने की सूचना मिली हैं। मौके पर एसपी-डीएम सहित कई आला अधिकारी मौजूद हैं। म’रने वालों की संख्या बढ़ सकती है, ऐसा अनुमान लगाया गया हैं।  बताया जा रहा है कि बॉयफर फ’टने का धमा’का इतना तेज था कि 5 किलोमीटर तक इसकी आवाज सुनी गई हैं। ध’माके के कारण बगल की चूड़ा और आटा फैक्ट्री भी क्ष’तिग्रस्त हो गई हैं।  खबर के अनुसार, हा’दसे की जानकारी मिलते ही फा’यर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां घट’नास्थल पर पहुंच गईं। फिलहाल हा’दसे में जा’न गंवाने वाले लोगों की पहचान नहीं हो पाई है। हा’दसे के समय फैक्ट्री के अंदर कितने लोग काम रहे थे इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। राहत और बचाव का कार्य जारी है।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *