मुजफ्फरपुर : आए दिन खबरों के अनुसार,आई हॉस्पिटल में आँख के ऑपरेशन पर रोक लगा दिया गया हैं और अस्पताल की ओटी को पुलिस ने सील कर दिया हैं।इसपर सिविल सर्जन डॉ. विनय कुमार शर्मा ने बताया कि सदर अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर के बनने से मोतियाबिंद समेत अन्य ऑपरेशन के लिए जिले व दूरदराज से आने वाले गरीब मरीजों को काफी राहत मिलेगी।
सदर अस्पताल में भी मोतियाबिंद समेत आंख के अन्य बीमारियों का ऑपरेशन होगा। इसकी कवायद भी शुरू कर दी गई है। रविवार को इसके लिए स्थल को चिन्हित किया गया हैं।एनडीसी कार्यालय में ऑपरेशन थिएटर बनाने के लिए सिविल सर्जन ने स्थल चिन्हित कर मुख्यालय को रिपोर्ट भेजी है। इसके लिए अगले सप्ताह मेडिकल एक्सपर्ट आकर ओटी बनाने के लिए कार्य शुरू करेंगे। इधर, स्ट्रिप लेम्प समेत अन्य उपकरणों की आपूर्ति के लिए सिविल सर्जन ने बीएमआईसीएल को पत्र लिखा है।जानकारी के मुताबिक, सदर अस्पताल में आई सर्जन है। इसलिए ऑपरेशन करने में कोई कठिनाई नहीं होगी। गरीबों का निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा।
Be First to Comment