मुजफ्फरपुर : पिछले दिनों सरैया थाने के जैतपुर ओपी क्षेत्र के विश्वंभरपुर गांव में जहरीली शराब के कारण एक की मौत हो गयी थी। इस दौरान दो लोग गंभीर रूप से बीमार भी हो गये थे। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी हो कि विश्वंभरपुर के हेमंत मिश्रा की जहरीली शराब से मौत हो गयी थी। इसी दौरान डॉ. मुन्ना कुमार सिंह और मुजा मलंग चौक के लोटन महतो गंभीर रूप से बीमार हो गये थे। इसी मामले पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किये गये आरोपियों में जैतपुर ओपी के मुजा पटरहियां के रत्नेश कुमार, पोखरैरा के प्रशांत कुमार, पंकज कुमार, मनीष कुमार और खैरा गांव के अभिषेक कुमार शामिल हैं। पुलिस के अुनसार, पांच लोग शराब के धंधेबाज हैं।
पुलिस का कहना हैकि इन्हीं की दुकान से जहरीली शराब खरीदी गई थी, जिसे पीने से ये घटना हुई। इस मामले में 14 आरोपितों के विरुद्ध जैतपुर ओपी प्रभारी संतोष कुमार ने हत्या समेत अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है।
गिरफ्तार पांचों आरोपितों को पुलिस ने विशेष कोर्ट में पेश किया , जहां से सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि जैतपुर ओपी के मलंग चौक पर तीन-चार लोगों ने जहरीली शराब का सेवन किया है। इसके बाद पुलिस की जांच में पता चला कि कथित जहरीली शराब पीने के बाद विश्वंभरपुर के हेमंत मिश्रा की इलाज के दौरान मौत हो गई है। वहीं गंभीर रूप से बीमार मुन्ना कुमार सिंह और मुजा मलंग स्थान के लोटन महतो का निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। मौत के बाद हेमंत मिश्रा के स्वजनों ने आनन-फानन में शव का दाह संस्कार भी कर दिया था।
शराब के धंधेबाजों को चिह्नित कर चुकी है पुलिस
पुलिस इस क्षेत्र में शराब के धंधेबाजों को चिह्नित भी कर चुकी है। इस मामले में सभी को नामजद आरोपित बनाया गया है।
Be First to Comment