मधुबनी : भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 48वीं बटालियन के मुख्यालय में एकता दिवस पर फ्रीडम रन का आयोजन किया गया। इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अधिकारियों सहित जवानों ने दौड़ में भाग लिया।
इसी अभियान के तहत सभी अधिकारियों व जवानों को इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करने के लिए प्रेरित किया गया, जिससे शारीरिक प्रतिरक्षा तंत्र मजबूत होती है। कोरोना महामारी काल में महामारी से संक्रमित कई जवान व अधिकारी भी काल के गाल में समा चुके हैं। इससे बचने के लिए जवानों सहित प्रत्येक व्यक्ति को अपनी प्रतिरक्षा तंत्र मजबूत करने की आवश्यकता है।
फ्रीडम रन में भाग लेते हुए सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को भी इस दौड़ में भाग लेने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। गौरतलब है कि भारत सरकार के निर्देश के आलोक में एसएसबी ने बीते 13 अगस्त से दो अक्टूबर गांधी जयंती तक फ्रीडम रन के तहत दौड़ का आयोजन किया जा रहा था।
इस मौके पर कार्यवाहक कमांडेंट चंद्रशेखर कुमार की अध्यक्षता में ये कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से सहायक कमाण्डेन्ट मोहद मनीष, निरीक्षक प्रेम वल्लभ पुरोहित एवं अन्य कई एसएसबी के जवान मौजूद रहे।
Be First to Comment