Press "Enter" to skip to content

दरभंगा : कुशेश्वरस्थान में एनडीए की जीत तय : आरसीपी

दरभंगा : केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह ने सोमवार को दरभंगा के कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से भेंट कर उनकी समस्याएं जानीं और उनके निदान का भी आश्वासन दिया।

कुशेश्वरस्थान विधानसभा में होने वाले उप चुनाव को लेकर हर राजनीती पार्टी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए जोर लगा रही है। इसी दौरान जदयू प्रत्यासी अमन भूषण हजारी के लिए जनता से वोट मांगने आरसीपी सिंह भी पहुंचे। उनके साथ बिहार सरकार की परिवहन मंत्री शीला कुमारी मंडल भी थीं।

इस दौरान कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने बिरौल प्रखंड के पोखराम, लदहो समेत अन्य गांवों में लोगो से जनसम्पर्क किया। पोखराम गांव में जनता ने केंद्रीय मंत्री को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया।

जनसम्पर्क के दौरान उन्होंने पोखराम गांव स्थित प्लस टू कमला उच्च विद्यालय का भी जायजा लिया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने जर्जर हो चुके विद्यालय भवन की जगह नया भवन बनवाने की मांग की। इसके बाद वे लदहो पंचायत के चगवारा गांव पहुंचे। यहां भी उन्होंने लोगों से क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जाना।

मंत्री आरसीपी सिंह ने मिडिया के सवाल पर कहा कि कुशेश्वरस्थान विधानसभा में एनडीए के नेता ही जीते थे। साल भर पहले एनडीए के उमीदवार को जनता ने वोट दिया था। उन्होंने कहा कि यहां पर कांग्रेस जीतने की बात कर रही है। लेकिन, ऐसा कुछ भी नहीं दिख रहा।

उन्होंने कहा कि जो भी पार्टी जीतने का नाम ले रही है, वह सभी हवा में है। एनडीए जमीन पर है। उन्होंने एनडीए के उमीदवार अमन भूषण हजारी विजय होने की बात कही।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from DARBHANGAMore posts in DARBHANGA »
More from ELECTIONMore posts in ELECTION »
More from NewsMore posts in News »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *