मुजफ्फरपुर। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस रहने के कारण पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन ने उत्तर बिहार के लोगों की सहुलियत के लिए एक जोड़ी आरक्षित स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है।
ट्रेन पटना-जयनगर स्टेशन के बीच आवागमन करेगी। पटना-जयनगर स्टेशन के बीच आठ स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। ट्रेन में यात्रियों के लिए बैठने के लिए 18 कोचे लगी है। ट्रेन सुबह मुजफ्फरपुर होकर में पटना जायेगी और शाम में जयनगर के लिए लौटेगी। टे्रन आठ घंटे पांच मिनट में यह दूरी तय करेगी।
पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के अनुसार 05549 अप स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन जयनगर स्टेशन से 05.25 मिनट सुबह में खुलकर दोपहर 1 बजकर 30 मिनट में पटना पहुंचेगी।
इस टे्रन का ठहराव मधुबनी में सुबह 05.49 मिनट, सकरी में 06.04 मिनट, दरभंगा में 06.25 मिनट, समस्तीपुर में 08 बजे, मुजफ्फरपुर जंक्शन पर 09.15 मिनट, भगवानपुर में 09.56 मिनट, हाजीपुर में 10.40 मिनट, पाटलीपुत्र में 12.30 मिनट एवं पटना जंक्शन में 01.30 मिनट में पहुंचेगी।
वहीं 05550 डाउन स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन पटना जंक्शन से दोपहर 03.25 मिनट में खुलकर पाटलीपुत्र में 04 बजे, हाजीपुर में 04.45 मिनट, भगवानपुर में 05.05 मिनट, मुजफ्फरपुर जंक्शन पर 05.47 मिनट, समस्तीपुर में 06.50 मिनट, दरभंगा में 08 बजे रात्रि, सकरी में 08.22 मिनट, मधुबनी में 08.39 मिनट एवं जयनगर में 09 बजकर 40 मिनट रात्रि में पहुंचेगी।
Be First to Comment