मुजफ्फरपुर। रूक-रूक हो रही बारिश और शहर में चारों ओर जलजमाव के कारण गुरुवार को कारोबार मंदा रहा। कई दुकानदारों को बोहनी पर भी आफत था। ग्राहक नहीं रहने से कई दुकानदार ने अपने नर्धिारित समय से पूर्व ही दुकान को बंद कर घर चले गये।
जहां अधिक जलजमाव था वहां की दुकानें बंद रही। जो दुकानें खुली हुई थी वहां खरीदार कम आये। आज मात्र पांच से दस प्रतिशत के बीच कारोबार रहा।
शहर के मोतीझील में कल्याणी चौक से लेकर पुल तक दुकानें बंद रही। वहीं तिलक मैदान रोड में जहां जलजमाव था अधिकांश दुकानें बंद रही।
कपड़ा की प्रमुख मंडी सुतापट्टी में कई कारोबारियों को बोहनी तक नहीं हुआ। कपड़ा व्यापारी दिलीप तुलस्यान ने बताया कि जलजमाव और बारिश के कारण कारोबार काफी मंदा रहा। जलजमाव के कारण बाहर से व्यापारी मंडी में नहीं आये। जिससे कारोबार मंदा रहा।
अनाज की प्रमुख मंडी गोला एवं अंडी गोला में भी कारोबार ढीला रहा। रूक-रूक हो रही बारिश और जलजमाव के कारण ग्रामीण क्षेत्रों से खरीदार मंडी में नहीं आए। गोला मंडी के कारोबारी केदार गुप्ता ने बताया कि आज व्यापार पूरी तरह चौपट रहा। आसपास वाले थोड़ा बहुत ग्राहकों ने खरीदारी की।
माल भिगने के भय से ग्रामीण क्षेत्रों से खुदरा दुकानदार मंडी में नहीं आये। इसके साथ ही अधिकांश जगहों पर जलजमाव के कारण माल ले जाने में परेशानी है।
Be First to Comment