मुजफ्फरपुर। जिले के बरुराज एवं नगर थाना क्षेत्र के दो जगहों से छह अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा है। वहीं छह अपराधी भागने में सफल रहा। इसके लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस ने अपराधियों के पास से चार देसी कट्टा, छह जिंदा गोली,छह मोबाइल एवं दो मोटरसाइकिल बरामद किया। अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में था। धराये अपराधी पूर्व के कई कांडों के अभियुक्त है।
वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शनिवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सिटी एसपी राजेश कुमार ने उक्त बातों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बरुराज थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार की रात की गयी छापेमारी में बरुराज पानी टंकी के पास अपराध की योजना बनाते समय तीन अपराधियों को धर दबोचा गया। वहीं तीन अपराधी मौके का फायदा उठकर भागने में सफल रहे।
अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा, तीन जिंदा गोली एवं दो बाइक बरामद किया गया। धराये अपराधियों में बरुराज थाना के ल्ष्मिमनियां गांव निवासी अमरजीत कुमार,राहुल कुमार एवं धर्मेंद्र कुमार शामिल है। वहीं भागने वाले अपराधी बरुराज थाना के ल्ष्मिमनियां गांव निवासी राहुल कुमार उर्फ तिवारी ,रितिक कुमार एवं नितीश कुमार शामिल है। भागे गये अपराधियों को पकड़कने के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि बाइक चोरी की है। अपराधियों ने स्वीकार किया है कि कथैया थाना कांड संख्या 77/21,81/ 21 एवं बरुराज थाना कांड संख्या 135/ 21 एवं136/ 21 में शामिल थे। छापेमारी में स.अ.नि. योगेन्द्र सिंह एवं शसस्त्र बल शामिल थे।
सिटी एसपी ने बताया शुक्रवार की रात सिकंदरपुर ओपी अध्यक्ष पुलिस अवर निरीक्षक हरेन्द्र कुमार को सूचना मिली थी कि मुक्तिधाम शवगृह के पीछे 5-6 अपराधी इक्ट्ठा हुए है जो अपराध की योजना बना रहे है। सशस्त्र बल के जब घटनास्थल पर पहुंचे तो अपराधी भागने लगे। उन्हें खदेड़ कर तीन अपराधियों को धर दबोचा। वहीं मौके का फायदा उठाकर तीन भागने में सफल रहे। पकड़े गये अपराधी अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ पैगम्बरपुर आदर्श ग्राम निवासी प्रेम कुमार साह, अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ पैगम्बरपुर निवासी बैटिंग उर्फ आरिफ नगर थाना क्षेत्र के गोलाबांध रोड निवासी मनीष कुमार साह शामिल है। पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर प्रेम के कमर से लोडेड एक देसी कट्टा दो मोबाइल, बैटिंग उर्फ आरिफ के पास से एक कट्टा,एक गोली, एक खोखा,दो मोबाइल एवं मनीष कुमार के पास से स्मैक का दस पुडिया एवं दो मोबाइल बरामद किया गया। अपराधियों ने स्वीकार किया है कि वर्ष 2017 में अहियापुर लूट कांड में जेल गये थे। नगर थाना के कांड 1030/ 19 एवं 622/ 20 के अप्राथमिकी अभियुक्त है।
Be First to Comment