बिहार में महिलाओं को राज्य सरकार नयी सौगात देने जा रही है. बिहार सरकार जल्द ही महिलाओं के सुरक्षा के लिए एक हेल्पलाइन नम्बर जारी करने वाली है. राज्य के प्रभारी गृहमंत्री बिजेन्द्र यदाव ने इसकी जानकारी दी. बिहार के प्रभारी गृह मंत्री बिजेन्द्र यादव ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए हेल्पलाइन योजना (डायल 112) इसी साल दिसम्बर तक शुरू हो जायेगी. उन्होंने बताया कि इसके लिए राजवंशीनगर में स्थान चिह्नित कर लिया गया है और सर्विस प्रोवाडर से करार की प्रक्रिया भी हो रही है.
बता दें कि बिजेन्द्र यादव गुरुवार को विधान परिषद में कृष्ण कुमार सिंह और राधाचरण साह के प्रश्न का जवाब देते हुए इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इसके लिए लगभग 13 करोड रुपये की व्यवस्था गृह मंत्रालय से की गई है और लगभग 12 करोड से अधिक राशि जारी भी कर दी गई है. बिजेन्द्र यादव ने आगे कहा कि इसकी प्रक्रिया पूरी होने की स्थिति में आ गई है और इस साल के अंत तक यह काम पूरा कर लिया जाएगा.
(इस खबर को मुजफ्फरपुर न्यूज़ टीम ने संपादित नहीं किया है. यह Prabhat Khabar फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
2 Comments