पुलवामा ह’मले पर कांग्रेस नेता उदित राज ने एक श’र्मसार बयान दिया है. उदित राज ने कहा कि 2024 से पहले फिर पुलवामा जैसा ह’मला हो सकता है. पुलवामा ह”मले की वजह से बीजेपी चुनाव जीती. बीजेपी सरकार में ही ज्यादा जवान श’हीद हुए. बीजेपी के हाथों में देश सुर’क्षित नहीं है.
उन्होंने राहुल गांधी के बयान का समर्थन करते हुए कहा है कि 2024 में चुनाव से पहले और पुलवामा अ’टैक हो सकता है. उन्होंने यह भी आशंका जताई कि सत्ता में बने रहने के लिए मोदी सरकार ने 40 जवानों की जान का सौदा किया. उदित राज केंद्र पर नि’शाना साधते हुए शहीदों की जाति और वर्ग का भी हवाला दे दिया. उन्होंने राहुल गांधी से भी चार कदम आगे निकलते हुए कहा कि अगले लोकसभा चुनाव से पहले भी पुलवामा जैसा कोई नृशंस ह’मला हो सकता है.
‘सत्ता के लिए किया 40 जवानों की जा’न का सौदा‘
पुलवामा में उन्होंने सरकार का हाथ बताते हुए ट्वीट किया, ‘जो लोग सत्ता पाने के लिए गुजरात में नरसं’हार करवा सकते हैं, वो सत्ता बनाए रखने के लिए 40 जवानों की जान का सौदा भी कर सकते हैं. इनके लिए देशभक्ति और राष्ट्रवाद जनता को भरमाने का एक टूल भर है.’
एक अन्य ट्वीट में उदित राज ने कहा, ‘सोशल मीडिया पर राष्ट्रवाद का प्रचार करने वाले लोग अक्सर उच्च जाति के होते हैं और जिन सैनिकों ने मुख्य रूप से ह’मले में अपनी जान गंवाई वे SC/ST/OBC समुदायों से आते हैं. हाशिए पर खड़े समुदायों को सत्ताधारी सवर्णों की देशभक्ति की कीमत चुकानी पड़ती है.
(इस खबर को मुजफ्फरपुर न्यूज़ टीम ने संपादित नहीं किया है. यह NewsState फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Be First to Comment