Press "Enter" to skip to content

सपा सुप्रीमो ने किया सत्ता में वापसी का दावा, अखिलेश बोले- अगली होली हमारी सरकार के साथ मनाना

समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखि‍लेश यादव ने मौजूदा सरकार पर हमला बोला। होली के जश्न के बीच अखिलेश यादव ने कहा कि, सरकार भेदभाव के साथ काम कर रही है। अखिलेश बोले, “मैं कह रहा हूं कि समाज में इतना भेदभाव कभी नहीं हुआ। इतनी नफरत की राजनीति भी कभी नहीं हुई। भगवा राज में सांप्रदायिक सौहार्द को चोट पहुंची है।”

‘अगली होली नई सरकार के साथ मनाने का मौका’
समाजवादी पार्टी के नेता ने आगामी पंचायत चुनाव में भाजपा को सबक सिखाने की बात कही। अखिलेश ने कहा कि, हमें उम्मीद है कि अगले साल प्रदेश को नई सरकार के साथ होली मनाने का मौका मिलेगा। और आने वाले पंचायत चुनाव में भी जनता भाजपा को सबक सिखाने के लिए तैयार है।

इससे एक दिन पहले भी अखि‍लेश यादव ने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ पर तंज कसा। अखिलेश ने यूपी के एक शि‍क्षक पर केस दर्ज क‍िए जाने को भाजपा सरकार का निंदनीय कृत्‍य करार दिया। मुख्‍यमंत्री योगी पर तंज कसते हुए कहा, “यूपी के स्टार प्रचारक स्वयं तो कोरोना में चुनावी रैलियों में जा रहे हैं, लेकिन बच्चों को शिक्षा से वंचित कर रहे हैं।”

अखि‍लेश यादव ने ट्वीट क‍िया, “बच्चों के भविष्य के लिए शिक्षा को जारी रखने की अपील करनेवाले शिक्षक पर एफआईआर करना उप्र की भाजपा सरकार का अति निंदनीय कृत्य है। उप्र के स्टार प्रचारक जी स्वयं तो कोरोना में चुनावी रैलियों में जा रहे हैं परंतु बच्चों को शिक्षा से वंचित कर रहे हैं।” अखिलेश बोले कि, हमारी समाजवादी पार्टी हर शिक्षक के साथ खड़ी है।

सपा अध्‍यक्ष ने पिछले दिनों गोरखपुर के बीआरडी मेड‍िकल कॉलेज में एक मजबूर मां की खबर को लेकर भी न‍िशाना साधा। उन्होंने ट्वीट में लि‍खा, ‘मुख्यमंत्री जी के गृह-जनपद गोरखपुर में बीआरडी मेडिकल कॉलेज में एक माँ अपने बच्चे को गोद में लेकर उसे आक्सीजन दिलवाने के लिए मजबूर है। प्रचार के झूठे होर्डिंगों के बीच में, सच की ये तस्वीर भी जनता के सामने आनी चाहिए।’

Share This Article
More from NewsMore posts in News »
More from UncategorizedMore posts in Uncategorized »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *