देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) अपने ग्राहकों को कई फ्री बेनेफिट देता है। इनमें 2 लाख रु का फ्री बीमा शामिल है। एसबीआई अपने डेबिट कार्ड ग्राहकों को एसबीआई रुपे प्लेटिनम कार्ड के जरिए एक्सीडेंटल बीमा कवरेज देता है। एक्सीडेंटल बीमा कवरेज एक बहुत अहम फायदा है, जो किसी भी दुर्घटना के समय आपके काफी काम आ सकता है। एसबीआई रुपे प्लेटिनम कार्ड पर अपने ग्राहकों को 2 लाख रुपये तक के एक्सिडेंटल इंश्योरेंस कवर के अलावा शॉपिंग पर एसबीआई रिवार्ड्ज पॉइंट भी देता है। आइए जानते हैं कि कैसे आपको रुपे कार्ड पर 2 लाख रु का फ्री बीमा मिल सकता है।
कौन होता है फ्री बीमा के लिए पात्र
एक्सीडेंटल बीमा के लिए पात्र होने के लिए एसबीआई ग्राहकों को दुर्घटना की तारीख से पहले के 45 दिनों के भीतर किसी भी पीओएस (पॉइंट ऑफ सेल) / ई-कॉमर्स में मिनिमम फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन की जानी चाहिए। एसबीआई ये फ्री बीमा कवर रुपे प्लेटिनम डेबिट कार्डधारकों को बिना किसी प्रीमियम के भुगतान के ही देता। बता दें कि एसबीआई रुपे प्लटिनम कार्ड एक अंतरराष्ट्रीय डेबिट कार्ड है।
कितनी देनी होती है फीस
यदि आप एसबीआई ग्राहक हैं और रुपे डेबिट कार्ड चाहते हैं तो आपको इसके लिए 300 रुपये का शुल्क और साथ में जीएसटी देना होगा। वहीं इस कार्ड की सालाना मेंटेनेंस फीस 250 रु + जीएसटी है। एसबीआई रुपे प्लेटिनम डेबिट कार्ड के जरिए आप भारत में 52 लाख से अधिक और विदेशों में 3 करोड़ से अधिक मर्चेंट आउटलेट पर खरीदारी कर सकते हैं।
जानिए रुपे कार्ड के बाकी फायदे
एसबीआई रुपे प्लेटिनम डेबिट कार्ड का उपयोग मूवी टिकट खरीदने, बिल भुगतान करने, यात्रा करने और ऑनलाइन खरीदारी करने के लिए किया जा सकता है। आप भारत और विदेशों में एटीएम से कैश भी निकाल सकते हैं। इसके अलावा एयरपोर्ट लाउंज में मुफ्त एंट्री पाने के लिए भी एसबीआई रुपे प्लेटिनम डेबिट कार्ड का उपयोग किया जा सकता है।
मिलते हैं रिवार्ड्ज पॉइंट
– इस कार्ड से शॉपिंग, खाने, फ्यूल, फ्लाइट बुक करने या ऑनलाइन खर्च पर प्रति 200 रु पर आपको 2 एसबीआई रिवार्ड्ज़ पॉइंट मिलेंगे। जो ग्राहक अपनी पहली तीन खरीदारी करने के लिए अपने एसबीआई रुपे प्लेटिनम डेबिट कार्ड का उपयोग करते हैं उन्हें 200 बोनस अंक प्राप्त होंगे।
– इस कार्ड से जन्मदिन जैसे अवसरों पर एक रिवार्ड बोनस भी मिलता है। जो ग्राहक तिमाही आधार पर 50000 रुपये का बैलेंस रखते हैं वे एक फ्री कार्ड के पात्र हैं।
– रुपे प्लेटिनम कार्ड का उपयोग कर यूटीलिटी बिल का भुगतान करने पर आपको 5 फीसदी कैशबैक भी मिलेगा।
– आपको प्रत्येक लेनदेन पर रिवार्ड पॉइंट मिलेंगे जिन्हें डिस्काउंट वाउचर के लिए रिडीम किया जा सकता है। 1 रिवार्ड पॉइंट 1 रुपये के बराबर होगा है। यदि आप कार्ड को बदलें तो प्रत्येक कार्ड के लिए 300 रुपये + जीएसटी का चार्ज लगेगा।
डेली कैश विदड्रॉल लिमिट
इस कार्ड से न्यूनतम 100 रु से विदेश में अधिकतम 1 लाख रु तक कैश निकाले जा सकते हैं। वहीं ऑनलाइन और पीओएस पर ट्रांजेक्शन लिमिट 2 लाख रु है। इसमें न्यूनतम राशि की लेन-देन की कोई सीमा नहीं है।
Be First to Comment