PATNA : बिहार में ओवरलोडिंग रो’कने के लिए जेपी सेतु की पहुंच पथ में लगाये गये स्वचा’लित बैरि’यर की त’र्ज पर प्रदेश के अन्य प्रमुख पथों/पुलों पर भी स्वचालित बैरि’यर लगाने के निर्दे’श दिए गए। इसके अलावा मेगा परियो’जनाओं की समी’क्षा की गई। पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय ने रविवार को नेशनल हाईवे की समीक्षा बैठक के दौरान विभाग के अधिकारियों को कई और आवश्यक निर्दे’श दिए। मंत्री ने कहा कि 10 दिसम्बर को कोईलवर पुल का शुभारम्भ होना है। प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी की समी’क्षा उन्होंने की।
मंत्री ने कहा कि अगले एक महीने के भीतर पटना रिंग रोड का काम शुरू हो जाएगा। वहीं, आरा-मोहनिया रोड का काम 15 दिनों के भीतर शुरू हो जाएगा। औरंगाबाद से दरभंगा तक बनने वाली सड़क के लिए जल्द ही जमीन अधिग्र’हण का काम होगा। निवि’दा की प्रक्रियाधीन योज’नाओं की निवि’दा शीघ्र सुनि’श्चित करते हुए राष्ट्रीय उच्च पथ के अन्तर्गत पटना-गया-डोभी रोड का कार्य तेज गति से काम हो। आरा-मोहनिया पथ का कार्य 15 दिनों में शुरू किए जाएं। भारतमाला के अंतर्गत प्रस्ता’वित औरंगाबाद-दरभंगा 4 लेन पथ के निर्माण के लिए भू-अर्ज’न कार्य में तेजी लाने को कहा।
कोईलवर-बक्सर के निर्माण में आ रही बा’धाओं को दू’र करते हुए शी’घ्र निर्माण कार्य पूर्ण कराने के लिए कहा। गंगा पर मटिहानी एवं साम्हो के बीच नए पुल निर्माण हेतु डीपीआर जल्द तैयार कर भू-अर्ज’न कार्य प्रारम्भ करने के लिए कहा। समी’क्षा के क्रम में पाया गया कि प्रधानमंत्री पैकेज के अधीन कुल 24 योज’नाओं में 1459.50 किमी राष्ट्रीय उच्च पथों का उन्न’यन कार्य कुल 30 हजार 200 करोड़ की कर्णांकित राशि से कराया जा रहा है। भारतमाला परियो’जना के अंतर्गत चयनित 8 परियोज’नाओं के अंतर्गत कुल 925 किमी की लम्बाई में अतिरिक्त 23 हजार करोड़ की लागत से नए कॉरिडोर का निर्माण कराया जा रहा है। पीएम पैकेज की 24 योज’नाओं में 19 का कार्य प्रगति में है।
एक पैकेज निवि’दा की प्रक्रि’या में है और 4 पैकेज में भू-अर्ज’न कार्य प्रग’ति में है। इसी प्रकार भारत माला परियो’जना की 8 योज’नाओं में 1 योजना में कार्य प्रारम्भ किया गया है तो 1 में निविदा आमंत्रित की गई है। 4 योजनाओं में भू-अ’र्जन कार्य प्रगति में है तो एक में भू-अर्ज’न कार्य शीघ्र प्रारम्भ होना है और एक यो’जना का विस्तृत परियो’जना प्रतिवेदन तैयार किया जा रहा है। मंत्री ने निवि’दा की प्रक्रि’याधीन यो’जनाओं के निवि’दा का शीघ्र निष्पा’दन सुनि’श्चित करते हुए कार्य प्रारम्भ कराने के साथ-साथ-भू-अर्ज’न के मामलों में जिन भू-अर्ज’न पदाधिकारियों द्वारा शिथि’लता बरती जा रही है, उनके विरु’द्ध आवश्यक अनुशा’सनिक का’र्रवाई प्रारम्भ किये जाने हेतु प्रतिवे’दित करने का निर्दे’श दिया।
बैठक में पथ निर्माण के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, बिहार स्टेट रोड डेवल’पमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक संजय कुमार अग्रवाल, एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारी कर्नल चन्दन वत्स, मुख्य अभियंता अमरनाथ पाठक व अनिल कुमार सिन्हा सहित अन्य अभियंता मौजूद थे।
Be First to Comment