Press "Enter" to skip to content

#8 दिसंबर को किसानों के समर्थन में भारत बं’द, जानिये क्या रहेगा खुलेगा और क्या बं’द-

NEW DELHI : केंद्र के तीन नये कृषि कानू’नों के खि’लाफ किसान संगठ’नों का विरो’ध प्रद’र्शन आज 12वें दिन भी जारी है. कनक’नी और शितल’हरी के बावजूद किसान अपनी मां’गों को लेकर दिल्ली के बॉर्डर पर जमे हुए हैं. इस बीच किसानों ने 8 दिसंबर को देशव्या’पी भारत बं’द बुलाया है. जिसे भारी सम’र्थन मिल रहा है.

सिंधू बॉर्डर पर जमे किसानों ने कहा कि 8 दिसंबर को सुबह से लेकर शाम तक भारत बं’द रहेगा और चक्का जा’म दिन के 3 बजे तक चलेगा. इस दौरान कई जरूरी सामनों की आपू’र्ति भी प्रभा’वित हो सकती है.

क्या रहेगा बं’द

भारत बं’द के दौरान सभी तरह के दुकानें और कारोबार बं’द रहेंगे. हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में सभी मंडियां बंद रहेंगी. दूध, हरी सब्जियों से लेकर कई जरूरी सेवाएं भी बं’द से प्रभा’वित रहेंगी. इन सभी की आपू’र्ति दिनभर के लिए ठ’प रहेंगी.

ये रहेंगे बं’द से मुक्त

भारत बं’द के दौरान शादी के कार्यक्रमों को बं’द से छू’ट दी गयी है. इसके अलावा एंबु’लेंस और आपा’तकालीन सेवाओं को छू’ट रहेगी. सिंघु बॉर्डर पर जय किसान आंदो’लन से योगेंद्र यादव ने बताया था कि 8 तारीख को सुबह से शाम तक भारत बं’द रहेगा. चक्का जा’म शाम तीन बजे तक रहेगा. दूध-फल-सब्जी पर रोक रहेगी. शादियों और इम’रजेंसी सर्वि’सेज पर किसी तरह की रो’क नहीं होगी.

12 प्रमुख पार्टियों ने किया बं’द का समर्थन

किसान आंदो’लन के समर्थन में उतरी देश की 12 प्रमुख पार्टियों ने भारत बं’द को सफ’ल बनाने का आह्वान किया है. कांग्रेस, शिवसेना, आप, डीएमके, सपा, बसपा जैसी पार्टियों ने भारत बं’द को अपना सम’र्थन दिया है और बं’द को स’फल बनाने की बात कही है.

कानू’न में संशो’धन पर विचार कर सकती है सरकार

इधर देशभर में विरो’ध प्रद’र्शन को देखते हुए सरकार ने कहा है कि कृषि कानू’न में संशो’धन पर विचा’र करेगी. सरकार ने किसानों को स्प’ष्ट कर दिया है कि कानू’न को वा’पस तो नहीं लिया जाएगा, लेकिन जरू’रत पड़ने पर उनकी मां’गों के आधार पर कानून में संशो’धन पर विचार कर सकती है.

किसान आंदो’लन की गूंज अमेरिका तक

इधर किसान आंदो’लन की गूं’ज अमेरिका तक पहुंच गयी है. अमेरिका में सैकड़ों की संख्या में सिख अमेरिकियों ने शांतिपूर्ण वि’रोध मा’र्च निकाला. लंदन में भी किसान आंदो’लन का समर्थन किया गया. ब्रिटेन के मध्य लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर भारत में तीन नए कृषि कानू’नों के खि’लाफ आंदो’लन कर रहे किसानों के सम’र्थन में प्रद’र्शन किया गया. स्कॉटलैंड यार्ड पुलिस ने प्रद’र्शन कर रहे कई लोगों को अरे’स्ट भी किया है. स्कॉटलैंड यार्ड ने भारतीय उच्चायोग के बाहर ब्रिटेन के अलग-अलग हि’स्सों से प्रद’र्शनकारियों के जमा होने से पहले चे’तावनी दी थी. मध्य लंदन में हुए इस प्रदर्शन के दौरान “हम पंजाब के किसानों के साथ ख’ड़े हैं” के नारे लगाए गए.

 

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *