Press "Enter" to skip to content

World AIDS Day special: कोरो’ना काल में बि’हार में रोजा’ना मिले 17 HIV संक्र’मित, 7 माह में 3570 के’स

बिहार में इस वर्ष कोरो’ना काल के दौरा’न अप्रैल से अक्टू’बर तक प्रतिदिन औ’सतन 17 एचआईवी संक्र’मित मिले। राज्य में इस दौरान 201 बच्चों सहित 3570 सामा’न्य व्यक्ति एचआईवी संक्रमित पाए गए। कोरोना जांच के समां’तर ही एचआईवी/एड्स की भी जांच राज्य के एचआईवी जांच केंद्रों के माध्’यम से की गयी।

इस दौरान दूसरे प्र’देशों से भी बड़ी संख्य में प्रवासी बिहा’रियों का आग’मन बिहार में हुआ। बिहार एड्स नियंत्रण समिति के अनुसार अप्रैल से अक्’टूबर के मध्य सभी 38 जिलों में की गई एचआईवी जांच के दौरा’न सामान्य व्य’क्तियों के साथ ही एचआईवी संक्र’मित महिलाओं के बच्चों में भी एचआईवी का संक्र’मण पाया गया। समिति के अनु’सार कोरोना काल के दौ’रान अब तक 11 लाख 58 हजार 784 सैंपल की एचआईवी जां’च की जा चुकी है।

पटना में सर्वा’धिक 604 व्यक्ति, 15 बच्चे
प्राप्त जान’कारी के अनुसार इनमें पटना में सर्वा’धिक 604 सामान्य व्यक्ति तो 15 बच्चे एचआईवी संक्र’मित पाए गए हैं। जबकि पूर्वी चंपारण में 261 एचआईवी संक्रमितों की पह’चान हुई। इनमें 246 सामा’न्य व्यक्ति और 15 बच्चे शामिल हैं। सारण में 226 एचआईवी संक्र’मित पाए गए। इनमें 215 सामान्य एवं 11 बच्चे एचआईवी संक्र’मित मिले। सर्वाधिक 16 बच्चे सीता’मढ़ी में एचआईवी सं’क्रमित मिले हैं। भागलपुर में 158 सामान्य व 10 बच्चे, वैशाली में 158 सा’मान्य व 5 बच्चे, दर’भंगा में 164 सामान्य व 11 बच्चे, मुजफ्’फरपुर में 185 सामान्य व 6 बच्चे, मधुबनी में 131 सा’मान्य व 10 बच्चे, गोपाल’गंज में 116 सामान्य व 6 बच्चे एचआईवी सं’क्रमित पाए गए हैं।

शिकायतों के निब’टारे को लेकर निदेश’क प्रमुख हैं लोकपाल
बिहार में एचआईवी/एड्स संक्र’मितों की शिका’यतों के निब’टारे को लेकर स्वास्थ्य विभाग के निदे’शक प्रमुख, (रोग नियंत्रण, लोक स्वास्थ्य पारा मेडिकल) स्वास्थ्य सेवाएं को तात्कालिक व्यव’स्था के तहत लोकपाल नियुक्त किया गया है। प्राप्त जान’कारी के अनुसार एचआईवी एवं एड्स (निवारण एवं नियंत्रण) विधे’यक, 2017 केंद्र सर’कार के द्वारा पारित किया गया है। इस विधे’यक में दिए गए प्राव’धानों के तहत बिहार में उन्हें अधि’सूचित किया गया है। हालां’कि यह विधेय’क के अनु’सार राज्य में भी विधे’यक का प्रस्ता’व तैयार कर विधि विभा’ग की मंजूरी के लिए स्वा’स्थ्य विभाग के द्वारा भेजा गया है। कोरोना महा’मारी के कारण विधेय’क का प्रस्ताव तैयार करने में देरी हुई। इस विधेयक को विधान’सभा सत्र में पारित नहीं किया जा सका।

बिहार में वर्ष’वार मिले एचआईवी संक्र’मित
वर्ष सा’मान्य सं’क्रमित बच्चे संक्र’मित
2016-17 10771 468
2017-18 11070 636
2018-19 11034 549
2019-20 9930 548
2020-21 3369 (अप्रैल से अक्टू’बर ) 201

Share This Article
More from COVID-19More posts in COVID-19 »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *