Press "Enter" to skip to content

राशिफल 16 नवं’बर: मिथुन राशि’वाले आज शत्रु’ओं पर भारी प’ड़ेंगे, कन्या राशि को मि’लेगा पराक्रम का लाभ, पढ़े अपने रा’शियों का हाल

ग्रहों की स्थिति-राहु वृषभ राशि में विराजमान हैं। शु्क्र कन्‍या राशि में विराजमान हैं। सूर्य और बुध तुला राशि में विराजमान हैं। चंद्रमा और केतु वृश्चिक राशि में विराजमान हैं। धनु में गुरु विराजमान हैं, मकर में शनि और मीन राशि में मंगल का गोचर है। ग्रहों की स्थिति थोड़ी मध्‍यम है। पहले से ही शुक्र और सूर्य नीच के चल रहे थे। अब चंद्रमा भी नीच के हो गए हैं। मनोदशा पर थोड़ा प्रभाव पड़ सकता है। सकारात्‍मक उर्जा में कमी आ सकती है लेकिन मंगल के मार्गी होने के चलते ग्रहों की स्थिति में थोड़ा सुधार भी है।

 

राशिफल-

 

मेष-किसी परेशानी में आ सकते हैं। चोट लग सकती है। हल्‍की दुर्घटना की आशंका बन रही है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। बस एक दो दिन की बात है। फिर आपकी और अच्‍छी स्थिति हो जाएगी। आपको चौतरफा लाभ होने लगेगा। थोड़ा बचकर चलें। सूर्यदेव को जल दें। लाल वस्‍तु पास रखें।

 

वृषभ-जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। कोई नया रोजगार या व्‍यापार मत शुरू करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चल रहे हैं लेकिन कोई रिस्‍क न लें। लाल वस्‍तु का दान करें।

 

मिथुन-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। रुकावटें दूर हो रही हैं। बजरंग बली के मंदिर में कोई भी लाल वस्‍तु अर्पित करें। हरी वस्‍तु पास रखें।

 

कर्क-लग्‍नेश के नीच के होने की वजह से थोड़ी समस्‍या हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य में समस्‍या हो सकती है। मानसिक स्थिति खासकर थोड़ी परेशानी में रहेगी। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति पहले से काफी बेहतर हो चुकी है लेकिन भावनाओं में आकर कुछ लड़ाई-झगड़ा कर सकते हैं। एक-दो दिन थोड़ी सावधानी बरतें। बजरंग बली की शरण में बने रहें। बजरंग बाण का पाठ करें।

 

सिंह-भूमि,भवन,वाहन की खरीदारी पर अभी रोक लगाएं। मां के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। घरेलू मामले को बहुत शांत चित्‍त होकर निपटाएं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम अच्‍छा है। व्‍यापारिक क्षेत्र में आप ठीक चल रहे हैं।

 

कन्‍या-पराक्रमी बने हुए हैं। पराक्रम आपको बहुत आगे तक ले जाएगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम अच्‍छा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से कुछ नए आयाम आ सकते हैं। मसूर की दाल किसी गरीब को दान करना या किसी मवेशी को खिलाफ बेहतर रहेगा।

 

तुला-गंदी भाषा के प्रयोग से बचें। वाणी पर नियंत्रण रखें। अच्‍छी भाषा और नपा-तुला बोलें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम अच्‍छा, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी आप सही चल रहे हैं। हनुमान चालीसा का पाठ करें और शनिदेव की अराधना करते रहें।

 

वृश्चिक-भाग्‍यवश कुछ काम बन सकता है लेकिन मानसिक चंचलता के चलते बहुत अच्‍छी स्थिति नहीं कही जाएगी। नियंत्रण कर लेते हैं तो बहुत अच्‍छा रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, प्रेम अच्‍छा, व्‍यापार भी सही चलने लगा है। कोई समस्‍या नहीं दिख रही है। पीली वस्‍तु पास रखें। भगवान शिव का जलाभिषेक करें।

 

धनु-चिंतित बने रहेंगे। अप्रत्‍याशित घट’नाओं को लेकर मन थोड़ा परेशान रहेगा। धैर्य के साथ चलें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम अच्‍छा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से अब रा’स्‍ते बनने लगे हैं। अच्‍छा हो जाएगा सब कुछ। केसर का तिलक ल’गाएं। लाल वस्‍तु पास रखें।

 

मकर-आर्थिक मा’मले सुल’झेंगे। रुका धन वापस मिले’गा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। शुभ समाचार की प्रा’प्ति होगी। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, प्रेम मध्‍यम से बेहतर और व्‍यवसायिक दृष्टिकोण से धीरे-धीरे आ’गे बढ़ने लगे हैं। मां का’ली की शरण में बने रहें।

 

कुंभ-व्‍यवसायिक स्थि‍’ति सुदृढ़ होगी। कोर्ट कच’हरी में विजय के संकेत हैं। सी’ने में विकार की आशंका है। पिता के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, व्‍यापार और प्रेम सही दिशा में चल रहा है। गणेश जी की वंद’ना करते रहें।

 

मीन-भाग्‍यवश कुछ अच्‍छा हो सक’ता है। प्रेम भा’ग्‍योदय का कारण बन सकता है। स्‍वा’स्‍थ्‍य, प्रेम अच्‍छा है। व्‍या’पारिक दृष्टि’कोण से आप सही चल रहे हैं। भग’वान शिव का जला’भिषेक करें और अच्‍छा होगा।

Share This Article
More from ReligionMore posts in Religion »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *