Press "Enter" to skip to content

#MUZAFFARPUR में बीजेपी प्रत्या’शी के प’क्ष में र’क्षा मंत्री ने की जनस’भा, उपमुख्यमंत्री ने किया रोड शो

MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : बिहार विधानसभा चुनाव में तीसरे चरण का मतदान होने में अब कुछ ही दिन शे’ष हैं. इसके मद्देनजर प्रचार अभियान जोर शोर से चल रहा है. नेताओं द्वारा ताब’ड़तो’ड़ रै’लियों का सि’लसिला लगातार जारी है. तीसरे चरण के चुनाव के लिए सभी दलों ने अपनी पूरी ता’कत झों’क दी है.

इस बीच आज बुधवार को एनडीए प्रत्याशी सुरेश शर्मा के प’क्ष में जिला स्कुल के मैदान में विशाल जनस’भा आयोजित की गई थी. मुख्य अतिथि भारत सरकार के र’क्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उपस्थित जनसमू’ह को एनडीए सरकार की उपल’ब्धियां गिनाई और बिहार में विकास हेतु नरेन्द्र मोदी और नीतीश कुमार की सरकार बनाने की अपी’ल की. इस दौरान र’क्षा मंत्री ने जंगलरा’ज के 15 साल, पाकिस्तान और अन्य मुद्दों पर ज’मकर बोला. उन्होंने केन्द्र सरकार की उपल’ब्धियों को गिनाते हुए विरो’धियों पर जमकर निशा’ना सा’धा.

उन्होंने कहा की जब बिहार में कोरो’ना चरम पर था तब तेजस्वी यादव और राहुल गांधी दोनों ही दिल्ली में बैठे थे. दोनों को कोरो’ना से ‘डर लग रहा था. चुनाव के समय दोनों को बिहार और बिहारियों की या’द आयी है.  भारत का अब सि’द्धांत हो गया है कि हम अपनी जमीन पर न एक इंच क’ब्जा होने देंगे और न किसी की एक इंच जमीन पर क’ब्जा करेंगे. अधि’कृत क’श्मीर हमारा था हमारा है और आगे भी हमारा ही रहेगा. हमारी सरकार ने वा’दा किया था राम मंदिर बनाएंगे व धा’रा 370 ख’त्म करेंगे वो सारे वायदे पूरे हुए हैं.

उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की बात को या’द करते हुए कहा कि उन्होंने कहा था कि हम 100 रुपए भे’जते हैं तो पंचायत में 16 पैसे ही पहुंच पाता है. लेकिन नरेंद्र मोदी की सरकार में अब वो व्यव’स्था नहीं है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सरकार की जो भी योजनाएं चल रही हैं उसकी राशि अब सी’धे गरी’बों के खाते में जा रही है. चाहे अना’ज हो किसानों की सब्सिडी हो या फिर किसी भी तरह का लाभ सीधे खाता में जा रहा है.

उन्होंने एनआरसी पर बोलते हुए कहा की जो हिं’दू-सि’ख-बौ’द्ध पाकिस्तान में रह गए और उनके साथ कैसा सुलू’क होता रहा है, इसकी जानकारी आपको भी है. हमने वहां पर मजह’बी उत्पी’ड़न झेल रहे अल्पसं’ख्यकों के लिए नागरिकता का’नून बनाया है, जिसके तहत किसी भी समुदाय के लोगों को किसी किस्म की कोई परेशा’नी नहीं होने देंगे. उन्‍होंने जनस’भा में उपस्थित हजारों की भी’ड़ देख कर यह भी कहा कि अब यह वि’श्‍वास प’क्‍का हो गया है कि बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने जा रही है.

जनसभा का संचालन भाजपा नेता संजीव कुमार सिंह ने किया. वहीं कार्यक्रम को बीजेपी प्रत्याशी सह नगर विकास व आवास मंत्री सुरेश शर्मा, मंत्री प्रेम कुमार, श्रम मंत्री विजय कुमार सिन्हा, पूर्व उप मेयर विवेक कुमार, जदयू के वरीय नेता प्रोफेसर शब्बीर अहमद पप्पू, निगम पार्षद नंद कुमार साहू उर्फ़ नंदू बाबू, बोचहां विधायक बेबी कुमारी, भाजपा नेरा राजेश वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया.
जनसभा उपरांत बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी द्वारा रोड शो का भी आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. रोड शो पानी टंकी चौक, हरिसभा चौक, छोटी कल्याणी, कल्याणी चौक, सरैयागंज टावर इत्यादि स्थानों से घूमती हुई चक्कर चौक के समीप समा’प्त हुई. रोड शो के दौरान उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में वोट देने की अपील की. रोड शो में अपार जनसम’र्थन के साथ ही प्रधानमंत्री, उपमुख्यमंत्री और सुरेश शर्मा जिंदाबाद के साथ ही जय श्री राम और भारत माता की जय के ना’रे भी लगे.

Share This Article
More from ELECTIONMore posts in ELECTION »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from PoliticsMore posts in Politics »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *