MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : बिहार विधानसभा चुनाव में तीसरे चरण का मतदान होने में अब कुछ ही दिन शे’ष हैं. इसके मद्देनजर प्रचार अभियान जोर शोर से चल रहा है. नेताओं द्वारा ताब’ड़तो’ड़ रै’लियों का सि’लसिला लगातार जारी है. तीसरे चरण के चुनाव के लिए सभी दलों ने अपनी पूरी ता’कत झों’क दी है.
इस बीच आज बुधवार को एनडीए प्रत्याशी सुरेश शर्मा के प’क्ष में जिला स्कुल के मैदान में विशाल जनस’भा आयोजित की गई थी. मुख्य अतिथि भारत सरकार के र’क्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उपस्थित जनसमू’ह को एनडीए सरकार की उपल’ब्धियां गिनाई और बिहार में विकास हेतु नरेन्द्र मोदी और नीतीश कुमार की सरकार बनाने की अपी’ल की. इस दौरान र’क्षा मंत्री ने जंगलरा’ज के 15 साल, पाकिस्तान और अन्य मुद्दों पर ज’मकर बोला. उन्होंने केन्द्र सरकार की उपल’ब्धियों को गिनाते हुए विरो’धियों पर जमकर निशा’ना सा’धा.
उन्होंने कहा की जब बिहार में कोरो’ना चरम पर था तब तेजस्वी यादव और राहुल गांधी दोनों ही दिल्ली में बैठे थे. दोनों को कोरो’ना से ‘डर लग रहा था. चुनाव के समय दोनों को बिहार और बिहारियों की या’द आयी है. भारत का अब सि’द्धांत हो गया है कि हम अपनी जमीन पर न एक इंच क’ब्जा होने देंगे और न किसी की एक इंच जमीन पर क’ब्जा करेंगे. अधि’कृत क’श्मीर हमारा था हमारा है और आगे भी हमारा ही रहेगा. हमारी सरकार ने वा’दा किया था राम मंदिर बनाएंगे व धा’रा 370 ख’त्म करेंगे वो सारे वायदे पूरे हुए हैं.
उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की बात को या’द करते हुए कहा कि उन्होंने कहा था कि हम 100 रुपए भे’जते हैं तो पंचायत में 16 पैसे ही पहुंच पाता है. लेकिन नरेंद्र मोदी की सरकार में अब वो व्यव’स्था नहीं है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सरकार की जो भी योजनाएं चल रही हैं उसकी राशि अब सी’धे गरी’बों के खाते में जा रही है. चाहे अना’ज हो किसानों की सब्सिडी हो या फिर किसी भी तरह का लाभ सीधे खाता में जा रहा है.
उन्होंने एनआरसी पर बोलते हुए कहा की जो हिं’दू-सि’ख-बौ’द्ध पाकिस्तान में रह गए और उनके साथ कैसा सुलू’क होता रहा है, इसकी जानकारी आपको भी है. हमने वहां पर मजह’बी उत्पी’ड़न झेल रहे अल्पसं’ख्यकों के लिए नागरिकता का’नून बनाया है, जिसके तहत किसी भी समुदाय के लोगों को किसी किस्म की कोई परेशा’नी नहीं होने देंगे. उन्होंने जनस’भा में उपस्थित हजारों की भी’ड़ देख कर यह भी कहा कि अब यह वि’श्वास प’क्का हो गया है कि बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने जा रही है.
Be First to Comment