मुजफ्फरपुर बिजली विभाग (एनबीपीडीसीएल) के द्वारा बैरिया सेक्शन में अवैध रूप से एनबीपीडीसीएल का अवैध ऑफिस चल रहा हैं। यहां से रिश्वत लेकर बिजली कनेक्शन दिया जाता हैं। बिजली बिल चार्ज लेकर भुक्तान किया जाता है। जबकि नियम के मुताबिक सामूहिक रिचार्ज/बिल भुक्तान करने के लिए एनबीपीडीसीएल से अनुमति लेना पड़ता है यह ऑफिस बिना अनुमति के अवैध रुप से चल रहा है।
इतना ही नहीं अगर आप रिश्वत देते है तो हाथो हाथ मीटर लगाने की व्यव्स्था है। यहां मीटर भी रखा हुआ है। बैनर लगा कर ऑफिस चलाया जा रहा है। विद्युत उपभोक्ता मंच जब बैरिया जेईई से बात किए तो उन्होंने बताया कि सीएसपी है, बैनर गलत लगाया हैं इसको हटवा दिया जायेगा।
विद्युत उपभोक्ता मंच के सचिव वरीय अधिकारियों से मांग करती है कि अविलंब अवैध ऑफिस पर छापामारी कर मीटर, बैनर बरामद करते हुए कानूनी कारवाई करे।
Be First to Comment