पटना: आज जमाल रोड स्थित एक निजी होटल में रक्तदान महाकुंभ 2025 कार्यक्रम का आयोजन निरामया ब्लड बैंक (राकेश रंजन ) द्वारा आयोजित किया गया।
जहां उत्कृष्ट कार्य एवं सेवा भाव से निरंतर रक्तदान क्षेत्र में निस्वार्थ भाव से कार्य करने के लिए युवा रक्तदाता ग्रुप मुज. के संस्थापक गोपी मेहता को पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू द्वारा सम्मानित किया गया।
वहीं टीम के आकाश सिंह राजपूत, आयुष राज, रेयान (बिट्टू सूर्यवंशी), रौशन कश्यप, सोनू सहित अन्य सदस्यों ने भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
Be First to Comment