मारवाड़ी युवा मंच मुजफ्फरपुर संस्कृति शाखा द्वारा हर साल की तरह इस बार भी न्यू ईयर पार्टी का आयोजन मिठनपुरा स्थित जुब्बा साहनी पार्क में किया गया। इस आयोजन में शाखा सदस्यों द्वारा नाच-गाना और स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ मनोरंजन किया गया।
साथ ही सभी सदस्यों ने आपस में गेम भी खेला और जीतने वाले को गिफ्ट भी दिया गया। इसके साथ ही शाखा की तीसरी वार्षिक आम सभा की बैठक भी हुई। इस मौके पर शाखा अध्यक्षा सोनल अग्रवाल, शाखा सचिव राखी खेतान, शाखा पूर्व अध्यक्षा संगीता गोयनका और प्रियंका तुल्स्यान, कार्यक्रम संयोजिका पलक अग्रवाल आदि सदस्या मौजूद रहे
Be First to Comment