मुजफ्फरपुर के गरीबनाथ मंदिर सत्संग भवन सभागार में महावीर मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष व पूर्व आईपीएस दिवंगत किशोर कुणाल की श्रद्धांजलि सभा सनातन सेवार्थ बिहार और मंदिर के सेवइत और पुजारियों के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की गयी। कार्यक्रम की शुरुआत इनके तैलचित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद शांती पाठ कर दो मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
महंत अभिषेक पाठक ने कहा कि आचार्य कुणाल का जाना हिन्दू धर्म और सनातन की क्षति है। उन्होंने आजीवन मठ-मंदिर को अवैध कब्जे से बचाने की लड़ाई लड़ी। गरीबनाथ मंदिर, राधा-कृष्ण मंदिर समेत कई मंदिर मे इनके कुशल प्रबंधन की छाप आज भी दिखाई देती है जिसे मिटाया नही जा सकता है।
वहीं सनातन सेवार्थ के बिहार प्रांत के संरक्षक प्रभात कुमार ने कहा कि सनातन के ध्वजवाहक और हिन्दू धर्म के विभिन्न जाति और समाज को न्यास के माध्यम से जोड़कर सनातन के रक्षा की लड़ाई लड़ने वाले का समय के पूर्व जाना हम सबों के लिए गहरी क्षति है। सनातन सेवार्थ इनके कृति को जन जन तक पहुंचाने के लिए एक पेड़ कुणाल के नाम अभियान चलायेगी जिसमे ज्यादातर औषधीय पेड़ होंगे। जिसकी शुरुआत आचार्य कुणाल के द्वादशाकर्म के दिन से होगी जो एक महिने तक किसी ना किसी मठ मंदिर और सार्वजनिक स्थलों पर होगी। हम सब सनातनियों का यह फर्ज है इनके जो सपने अधुरे रह गयें है हम उन्हें पुरा करने का समाज के सहयोग से संकल्प लें।
ऐसे में बालू घाट रोड में जाते-जाते दोनों गुटों ने आपा खो दिया और जमकर मारपीट शुरू हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो हो रहा है। वीडियो में गाली गलौज और मारपीट कर रहे हैं। एक दूसरे के बाल खींच रही हैं. सड़क पर हो रही मारपीट को देखने के लिए लोगो की भीड़ जुट गई। इसमें कई छात्राओं को हल्की चोट भी लगी है। बीच बचाव करने आई एक छात्रा की मां और उसके भाई ने दूसरे गुट की छात्राओं से मारपीट की। स्थानीय लोगों ने हस्तक्षेप कर दोनों गुटो की छात्राओं को समझाया और शांत कराया। मामले में सिकंदरपुर थाना प्रभारी रमन राज ने बताया कि इस संबंध में शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलने के बाद करवाई की जाएगी।
इस दौरान मनीष कुमार सोनी, पंडित सन्नी पाठक, महाकाल सेवा दल अध्यक्ष आकाश चौधरी, साकेत शुभम, सागर कुमार, हरीकांत पांडे, राकेश तिवारी, अविनाश सिंह, अनिल महतो, गोलू कुमार, निराला सिंह, रमण मिश्रा, जय सिंह, रौशन महतो, पवन महतो सहित दर्जनो लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
Be First to Comment