मुजफ्फरपुर के शेरपुर स्थित ज्ञान दीप सेंट्रल स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन रोटरी क्लब मेंबर भावना स्वाति, बॉडी बिल्डिंग चैम्पियन पंकज बाहुबली, मिसेज परफेरक्ट बिहार पूजा वर्मा, चेस चैम्पियन अभिषेक कुमार, शेरपुर सरपंच नंदन कुमार झा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं गुब्बारे उड़ाकर किया।
जहां सर्वप्रथम विद्यालय के निर्देशक संतोष कुमार द्वारा मुख्य अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। जिसके बाद बच्चों ने स्कूल ध्वज और मशाल दौड़ के साथ खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
जिसके बाद छोटे-छोटे बच्चों द्वारा दौड़ प्रतियोगिता मार्शल आर्ट, बॉल रेस, क्रिकेट, चेयर रेस स्पाइडर रेस बोट रेस एवं विभिन्न तरह के खेलों में बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई।
इस दौरान बच्चों की प्रतिभाओं को देखकर अभिभावक काफी खुश दिखे। वहीं विजेता विद्यार्थियों को मुख्य अतिथियों ने मेडल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। बता दें कि विद्यार्थियों के खेल प्रतिभाओं को निखारने में विद्यालय के शिक्षकों का बड़ा सहयोग रहा।
Be First to Comment