मुजफ्फरपुर : वीर बाल दिवस 26 दिसंबर को मनाया जाता है, जो सिख इतिहास में एक महत्वपूर्ण तिथि है. इस दिन का मुख्य उद्देश्य सिखों के दसवें गुरु गोविन्द सिंह जी के छोटे साहिबजादों, जोरावर सिंह और उनके छोटे भाई बाबा फतेह सिंह की बहादुरी को सम्मानित करना है। यह निर्णय भारत सरकार द्वारा लिया गया है। इसका लक्ष्य देश के युवाओं और बच्चों को उनके अद्वितीय योगदान और कार्यों के लिए सम्मानित करना है।
इसी क्रम में मुजफ्फरपुर के जिला सभागार में जिला प्रशासन द्वारा गुरुद्वारा श्री सिंह सभा समिति के तत्वधान में वीर बाल दिवस का आयोजन किया गया। जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम में चैप मैन स्कूल सहित कई अन्य स्कूल के बच्चों ने गुरु गोविन्द सिंह के साहबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फ़तेह सिंह के त्याग को अपनी प्रस्तुति के माधयम से दिखाया। वहीं बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से उपस्थित लोगों में जोश भर दिया।
इस दौरान जिला कला पदाधिकारी सुष्मिता झा ने बताया कि यह सांस्कृतिक कार्यक्रम एक समागम है जिले के लोगों, बच्चों और सिख धर्म से जुड़े वेदों का। जिसे लेकर लोग इस सभागार में एकत्रित हुए हैं। जहां बाबा जोराबर सिंह और बाबा फ़तेह सिंह की गाथाएं सुनाई गई और काव्य पाठ भी किया गया। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से गुरु गोविन्द सिंह जी के साहिबजादों के बलिदानों को याद किया गया।
Be First to Comment