मुजफ्फरपुर शहर के केदारनाथ स्थित प्रभात कुमार के आवासीय कार्यालय पर सनातन सेवार्थ संस्था की बैठक हुई जिसमें हर वर्ष की भांती इस वर्ष भी 25 दिसम्बर तुलसी पूजन दिवस के रूप में मनाया जायेगा। संस्था के प्रदेश संरक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि 25 दिसम्बर को 551 घरों में तुलसी पौधा वितरण किया जायेगा और अन्य लोगो को भी अपने कार्य स्थल, निवास स्थल, बैठक स्थल पर तुलसी लगाने और बांटने के लिए प्रेरित किया जायेगा।
“हमारी सभ्यता मोमबत्ती बुझाना नहीं दीपक जलाना है, केक काटना नहीं तुलसी और प्रसाद बांटना है” जिसे आज की युवा पीढ़ी को जानना अतिआवश्यक है। खासकर ऐसे समय में जब हमारी युवा पीढी पाश्चात्य सभ्यता के प्रति ज्यादा आकर्षित हो रही है। सोशल मीडिया मे रील बनाना हो, स्टेटस लगाना हो, सॉर्ट स्टोरी बनाना हो तो सनातन सभ्यता और संस्कृति को बनाएँ रखते हुए लगाएं।
साथ ही प्रभात ने बताया कि हर महिने के पहले मंगलवार को शहर के चौक चौराहों पर सामूहिक हनुमान चालीसा व हनुमान आरती की जाएगी। वहीं अगले महिने संस्था का प्रदेश और जिला स्तर कमिटि भी गठित कर दिया जाएगा। बैठक में मनीष कुमार सोनी, पंडित राकेश तिवारी, पंडित रमण मिश्रा, रत्न चौधरी, दीपू पांडे, रौशन महतो,मनीष कुमार,जय सिंह,भोलू सागर,धीरज सिन्हा,कृष्ण कुमार, प्रमोद साह आदि मौजूद रहें।
Be First to Comment