Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर : संयुक्त किसान मोर्चा के देशव्यापी आह्वान पर निकाल गया जिला स्तरीय प्रतिवाद मार्च

मुजफ्फरपुर : संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय समन्वय समिति के आह्वान पर मुजफ्फरपुर जिला स्तरीय प्रतिवाद मार्च निकाला गया।जहां राष्ट्रीय कृषि विपणन( बाजार) नीति के मसौदा को वापस लेने, 24 फरवरी 2024 से पंजाब की सीमा पर संघर्ष कर रहे किसानों की मांग को अनदेखी करने, अपनी जायज मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे ग्रेटर नोएडा और बुद्ध नगर के किसानों को जेल में बंद किए जाने और किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल के स्वास्थ्य बिगड़ने के बावजूद केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार और उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा अनदेखी किए जाने के खिलाफ आवाज उठाई गई।

साथ ही नई राष्ट्रीय विपणन (बाजार) नीति के मसौदे की प्रति को कल्याणी चौक पर जलाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संयुक्त किसान मोर्चा के प्रमुख घटक ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के जिला कार्यालय मोतीझील से जुलूस के रूप में हुई जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए कल्याणी चौक पर पहुंची।

जुलूस में लोग केंद्र सरकार के किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ रोष पूर्ण नारे लगा रहे थे। प्रति जलाने के उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए किसान नेताओं ने कहा कि किसान विरोधी तीनों काला कानून वापस लेने के बाद फिर से केंद्र सरकार किसानों की जमीन और कृषि उत्पाद को अपने हाथों में लेने के उद्देश्य से ही पुण: पिछले दरवाजे से नई राष्ट्रीय विपणन (बाजार) नीति 2024 लाई है जो पूर्ण रूपेण किसान विरोधी है।

साथ ही ग्रेटर नोएडा और बुद्ध नगर के किसान अपनी जमीन बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं उनकी आवाज को कुचलने के लिए उन्हें जेल में डाला जा रहा है। पंजाब के बॉर्डर पर जगदीश सिंह दल्लेवाल के नेतृत्व में जो आंदोलन चल रहा है उस पर प्रशासनिक दमन किया जा रहा है। यहां तक कि कराके की ठंड में भी आंसू गैस और पानी की बौछारें किसानों के ऊपर बरसाई जा रही है।

केंद्र सरकार अविलंब किसानों की मांगों को मानकर एमएसपी की गारंटी की कानून बनाये। साथ ही किसान नेताओं को बिना शर्त रिहा करे। सरकार अगर ऐसा नहीं करती है तो फिर से दिल्ली के विभिन्न बोर्डरों को किसान जनवादी तरीके से घेर कर जन आंदोलन तेज करेगी और सरकार को पीछे हटने के लिए मजबूर करेगी।

सभा को एआइकेएफ के नंदकिशोर तिवारी ,चंद्रभूषण तिवारी, प्रमोद झा,एआइकेएमएस के मोहम्मद इलियास,राज किशोर राम, रूदल राम, एआईकेकेएमएस के काशीनाथ साहनी, लाल बाबू राय ,अनवर हुसैन ,प्रेम कुमार राम, उदय झा,एआईकेएमकेएस के राजू शाह ,उदय चौधरी,रजनी देवी, बिहार राज्य किसान सभा के चंदेश्वर चौधरी, मोहम्मद यूनुस आदि ने संबोधित किया ।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *