मुजफ्फरपुर के वार्ड 29 अंतर्गत गन्नीपुर महावीर मंदिर के बगल में भारी मात्रा में अतिक्रमण करते हुए कचरे का अंबार लगा हुआ हैं। दिन प्रतिदिन कचरे के अंबार में आग लगाकर नष्ट किया जाता हैं जिससे पूरे इलाके में व्यापक स्तर पर प्रदूषण फ़ैल रहा हैं। जिस कारण आसपास और मोहल्ले के लोगों का सांस लेना और जीना दूभर हो गया हैं।
इसी क्रम में जन अधिकार पार्टी (लो) के निवर्तमान जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश ने बताया कि लोगों द्वारा अवैध तरीके से अतिक्रमण कर मकान निर्माण कर लिया गया है और उन्हीं लोगों के द्वारा कचरे के अंबार में आग लगा दिया जाता है। जिससे मोहल्लेवासियों में काफी आक्रोश है।
वहीं वेद प्रकाश ने कहा कि अविलंब नगर निगम प्रशासन आग को बुझा कर प्रदूषण पर रोकथाम लगाएं अन्यथा नगर निगम प्रशासन के खिलाफ मजबूत विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। जिसे लेकर मंदिर पुजारी राजा झा, मनीष कुमार, विनोद सिंह, राजेश ओझा, चंदन सिंह, झलटू मल्लिक, श्रीमंत शाही, विनोद कुमार समेत दर्जनों लोगों ने प्रदूषण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की हैं।
Be First to Comment