आगामी वर्ष 12 जनवरी 2025 को सिकंदरपुर गौशाला परिषर में मुजफ्फरपुर हिन्दू समाज के तत्वावधान में होने वाले विशाल सनातन समागम सह हिन्दू योद्धा सम्मान समारोह के निमित बीएमपी 6 के समीप रम्भा चौक स्थित भन्सा घर मे दलित हिन्दू समाज के भाइयों के साथ बैठक की गई।
जहां कार्यक्रम संयोजक वैभव मिश्रा ने दलित हिन्दू भाइयों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब जब हिन्दू समाज जातियों में बंटा है तब तब देश बंटा है। आज बंग्लादेश और पाकिस्तान इसका अहम उदहारण हैं, जबकि दलित समाज से आने वाले बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर असल में एक बड़े हिंदुनिष्ठ थे। उन्होंने बंटवारे के समय जातियों के बंटवारे का विरोध किया था।
बैठक की अध्यक्षता करे रहे भंसा घर के संचालक अनिल अनल ने सभी ग्रामवासियों से पूरे गाजे बाजे के साथ 12 जनवरी को होने वाले हिन्दू समागम में उपस्थित होने के लिए आग्रह किया। मौके पर अनील कुमार, वीरेंद्र सिंह, सजान राम, अरुण कुमार, सुजीत सम्राट, मनजीत, सुधांशु गुप्ता, कुणाल सहनी, रवि महतो, अमित दास आदि उपस्थित रहे ।
Be First to Comment