पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया जिले के लिए यह काफी अच्छी खबर है। यहां 23 नवंबर 2024 को एक ऐतिहासिक आयोजन होना है। इस दिन भारतीय क्रिकेट के दिग्गज प्लेयर और राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह विद्या विहार रेजिडेंशियल स्कूल, परोरा में नवनिर्मित रमेश विजयलक्ष्मी मेमोरियल स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे। यह स्टेडियम विद्या विहार ग्रुप के संस्थापक एवं प्रख्यात शिक्षाविद रमेश चंद्र मिश्र और उनकी धर्मपत्नी विजयलक्ष्मी की स्मृति में स्थापित किया गया है।
वहीं, पूर्व इंडियन क्रिकेटर हरभजन सिंह ने वीडियो संदेश के जरिए अपनी उपस्थिति की पुष्टि करते हुए आयोजन में शामिल होने की खुशी जताई है। उन्होंने कहा है कि बिहार के काफी टेलेंट है और ऐसे में मुझे बिहार आने में काफी ख़ुशी हो रही है। यहां काफी कुछ नया देखने को मिलेगा। इसके साथ ही उन्होंने विद्या विहार की टीम को भी शुक्रिया अदा किया है।
वहीं, इस अवसर पर विद्या विहार इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और विद्या विहार रेजिडेंशियल स्कूल में रमेश चंद्र मिश्र की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। यह अनावरण उनके शिक्षा क्षेत्र में अद्वितीय योगदान और समाज सेवा के प्रति समर्पण की स्मृति में किया जा रहा है। उसके बाद नवनिर्मित रमेश विजयलक्ष्मी मेमोरियल स्टेडियम का उद्घाटन हरभजन सिंह करेंगे। यह स्टेडियम 2000 से अधिक दर्शकों की क्षमता के साथ अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इस स्टेडियम का निर्माण खेल प्रतिभाओं को उभारने और उन्हें पेशेवर प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से किया गया है।
Be First to Comment