जनता दल (यूनाइटेड) के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने पूर्व केंद्रीय मंत्री आर.सी.पी. सिंह के नए राजनीतिक दल की घोषणा पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि आरसीपी सिंह ने 243 सीटों में से 143 पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है, लेकिन 100 सीटें क्यों छोड़ी है, यह एक बड़ा सवाल है. नीरज कुमार ने यह भी कहा कि उन्हें अपनी सीट पर हार का सामना करना पड़ेगा.
आरसीपी सिंह से सवाल करते हुए उन्होंने कहा कि आपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में जगह पाई, तो अचानक भाजपा से अलग होने का क्या कारण है? जनता जानना चाहती है कि किन कारणों से आप भाजपा से अलग हुए हैं. उन्होंने आरसीपी सिंह को नालंदा में चुनाव लड़ने का सुझाव देते हुए कहा कि स्थानीय विधायक जितेंद्र कुमार उनके राजनीतिक प्रबंधन में मदद कर सकते हैं.
Be First to Comment