बिहार वासियों को सीएम नीतीश कुमार ने बहुत बड़ी सौगात और नई सुविधा दी. 30 अक्टूबर, 2024 दिन बुधवार को सीएम नीतीश कुमार ने पटना में हाईवे गस्ती बिहार 112 की शुरुआत की. अपनी सरकारी आवास से मुख्यमंत्री ने गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. राज्य के 38 जिले के लिए ये गाड़ियां मुहैया कराई गई हैं.
इस गाड़ी में स्पीड गन स्टेचर जैसी सुविधा मौजूद, हाईवे पर दुर्घटना के दौरान भी गाड़ी यात्रियों को प्राथमिक उपचार में सहायता देगी. स्पीड गन से ओवर स्पीडिंग गाड़ियों पर फाइन भी किया जाएगा. हाईवे पेट्रोलिंग गाड़ी की शुरुआत होने पर डीजीपी आलोक राज ने कहा कि हाईवे पर पेट्रोलिंग के साथ लोगों को सुविधा भी दी जाएगी. इस गाड़ी से हाई स्पीड गाड़ी चलाने वाले नियम तोड़ने वाले लोगों पर फाइन भी होगा. यह गाड़ी लोगों को सुविधा सुरक्षा और सेवा सभी चीज देगी.
Be First to Comment