पटना : दिवाली और छठ महापर्व के मौके पर यूपी और बिहार जाने वाले लोगों की संख्या काफी अधिक होती है। अब जब दिवाली और छठ पूजा में कुछ ही दिन शेष बचे हैं तो यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने बड़ी तैयारी कर ली है।
दिवाली के बाद इन राज्यों में छठ पूजा का बड़ा ही खास महत्व है। बड़ी संख्या में दूसरे प्रदेश में रहने वाले लोग छठ के मौके पर अपने घर पहुंचते हैं। ऐसे में यात्रियों का लोड़ यूपी बिहार जाने वाली ट्रेनों में काफी बढ़ जाता है। लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसको लेकर रेलवे अतिरिक्त और पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रही है। तमाम रेलवे स्टेशनों पर भी छठ पूजा में घर जाने वाले यात्रियों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं।
पिछली बार की तरह इस बार भी रेलवे ने दिल्ली और आनंद बिहार रेलवे स्टेशन के अलावा अन्य स्टेशनों पर आरक्षित और अनारक्षित टिकट पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए अलग-अलग पंडाल बनवा रही है, ताकी वहां बैठकर यात्री अपनी ट्रेनों का इंतजार कर सकें। इसके साथ ही इन पंडालों में खीने पीने के काउंटर और पीने के पानी के साथ साथ शैचालय की व्यवस्था की जा रही है। इन पंडालों में स्पीकर भी लगाए जा रहे हैं जिससे यात्रियों को ट्रेनों की जानकारी मिल सके।
Be First to Comment