मुजफ्फरपुर जिले के गेस्ट हाउस पावर हाउस चौक पर उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा को शहर के नाट्य रंगकर्मियों डॉ सौरभ कौशिक, राजेश कुमार ,निशा कुमारी ,चंदन कुमार यादव, शेखर सुमन, सुमन वृक्ष, अमन कुमार, संचय रमन, प्रमोद कुमार सहनी, राहुल कुमार, कुमार गौरव,प्रमोद आज़ाद, स्वाधीन दास , दीनबंधु महाजन, डॉ. कुमार विरल ने एक ज्ञापन सौंपा।
जिसमें बिहार में कला शिक्षकों की बहाली शुरू हो गई है, लेकिन कला विषय की जननी नाटक विषय के शिक्षकों की बहाली या उसकी पढ़ाई बिहार के विद्यालय या बिहार विश्वविद्यालय में आज तक शुरू नहीं हो पाई है , सभी कलाकारों ने अनुरोध किया कि जल्द से जल्द शुरू करवाने की कृपा की जाए ताकि बिहार और मुजफ्फरपुर शहर के तमाम शिक्षकों का भविष्य अंधकारमय होने से बचें।
उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने आश्वासन दिया कि हम इस पर जल्द ही कार्यवाही करेंगे, उपमुख्यमंत्री जिला अतिथि गृह में बीससूत्री के सदस्यों और उसके कार्य की समीक्षा के लिए एक बैठक में आए थे जिसमें उन्होंने शिक्षा संस्कृति और अन्य विषयों में कमी या किसी तरह की कोई शिकायत होने पर जल्दी से उस पर कार्यवाही करने की बात कही। उपमुख्यमंत्री के आश्वासन पर नाटय रंगकर्मियों में एक बार फिर से उत्साह और उम्मीद जगा कि शायद टी आर ई 4 में नाटक शिक्षकों की बहाली और बिहार विश्व विद्यालय में नाटक की पढ़ाई शुरू हो सकें ।
Be First to Comment