बिहार में पैक्स चुनाव के लिए बिगुल बज गया है। बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। इसके साथ ही पहले चरण का मतदान 26 नवंबर और अंतिम चरण का मतदान 3 दिसंबर को होगा। 6422 पैक्सों के लिए चुनाव होंगे। मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 4:30 बजे तक रहेगा। सिवान-सारण समेत 17 जिलों में पांच चरणों में मतदान होंगे।
राज्य निर्वाचन आयोग के तरफ से यह जानकारी दी गई है कि इस बार उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में अपराह्न तीन बजे तक वोट डाले जाएंगे। मतगणना मतदान के दिन या अगले दिन होगी। 11 जिले में चार, पांच जिले में तीन और शेष पांच जिले में दो चरण में वोट डाले जाएंगे। प्रथम चरण में 1608, दूसरे में 740, तीसरे में 1659, चौथे में 1137, पांचवें में 1278 पैक्सों में चुनाव कराए जाएंगे।
Be First to Comment