मुजफ्फरपुर में राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद द्वारा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रांगण में जिला स्तरीय रोल प्ले एवं लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जहां प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्य अनामिका कुमारी, वरीय व्याख्याता डॉ सरिता शर्मा, मनीष कुमार पांडे समेत सभी व्याख्याताओं ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
प्रतियोगिता के लिए सभी अभ्यास विद्यालयों को आमंत्रित किया गया था, जिसमें चैपमैन राजकीय बालिका उच्च विद्यालय, हरिहर नारायण कन्या मध्य विधालय (क्लब रोड), राजकीयकृत म.वि नई तालिम, (कन्हौली), संलग्न अभ्यास पाठशाला डायट राम बाग, रा.म.वि. मिठनपुरा (हिन्दी नगर क्षेत्र), राजकीय म० वी मिठनपुरा नगर क्षेत्र, राजकीय म वी कनहौली डीह, राजकीय म० वी गोखलपुरी, राजकीय जिला स्कूल शामिल रहे।
लोकनृत्य में प्रथम स्थान पर चैपमैन बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, द्वितीय स्थान पर राजकीयकृत म.वि नई तालिम खादी भंडार, और तृतीय स्थान पर राजकीय म० वी गोखुलपुरी रहे। वहीं रोल प्ले में प्रथम राजकीय जिला स्कूल, द्वितीय स्थान चैपमैन बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय ने प्राप्त किया।
इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल डॉ. मीरा कुमारी, सुजीत कुमार, अर्जुन कुमार गिरी, दीपिन्ती कुमारी रही। मौके पर हूय्माना पीपल के पीपल इंडिया के समन्वयक के साथ-साथ डी. ई. एल. ई. डी. के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षु उपस्थित रहे।
Be First to Comment