पटना : बिहार में जाते-जाते एक बार फिर से मानसून एक्टिव हो गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले दो- तीन दिनों तक प्रदेश में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग की तरफ से कई जिलों के लिए बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मंगलवार को राज्य के दो दर्जन से अधिक जिलों में बारिश की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के दक्षिण और उत्तर-पूर्व के हिस्से में बारिश के साथ साथ वज्रपात की संभावना जताई है। पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी में एक ट्रफ लाइन का क्षेत्र विलीन हो गया है। मध्य बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवादी संरचना बना है। जिसके कारण बिहार के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, बांका, भागलपुर, मुंगेर, पूर्णिया, कटिहार, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, समस्तीपुर, राजधानी पटना, नालंदा, शेखपुरा समेत अन्य जिलों में बारिश और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है और लोगों से सतर्क रहने को कहा है। मौसम विभाग ने अपील की है कि बारिश के दौरान बहुत जरुरत हो तभी घरों से बाहर निकले और आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से जारी निर्देशों का पालन करे।
बता दें कि पड़ोसी राज्यों में लगातार हो रही बारिश के कारण बिहार में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। राज्य की नदियों के जलस्तर में वृद्धि के कारण नीचले इलाकों में बाढ़ का पानी फैल गया है। जल संसाधन विभाग ने पूरी मुस्तैदी से कमान संभाल ली है और नदियों के जलस्तर पर लगातार नजर रखी जा रही है। खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं और अधिकारियों को जरूरी निर्देश जारी किया है।
Be First to Comment