पटना : बिहार में मॉनसून एक बार फिर कमजोर पड़ गया है। बुधवार से राज्य भर में बारिश संबंधी गतिविधियों में कमी आएगी। हालांकि, फिर भी दक्षिण और पश्चिम बिहार के साथ ही सीमांचल के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी के आसार हैं। राजधानी पटना समेत आसपास के इलाकों में तापमान बढ़ने के आसार हैं। बिहार में अगले पांच दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट नहीं हैं।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, बिहार के पश्चिमी एवं दक्षिण-मध्य भाग के कुछ स्थानों पर 20 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है। राजधानी पटना में बुधवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे। बारिश की संभावना कम है। अगले 24 घंटे के भीतर दिन के तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। इससे लोगों को उमस और तपिश का एहसास होने वाला है। बुधवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, गया, जहानाबाद, पटना, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, लखीसराय, बेगूसराय, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, अररिया, पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज जिले में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है।
Be First to Comment