Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी का सपना नहीं हो सका साकार, ठेकेदार ने ली 76 फीसदी रकम; फिर भी काम रुका…

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर को सात साल में शहर को स्मार्ट बनाने का काम पूरा नहीं हुआ और कई जगह स्मार्ट सिटी का लोगो व नाम क्षतिग्रस्त हो गया है। कई प्रोजेक्ट निर्माण एजेंसी के एक साल से अधिक से काम ठप रखने से पूरा नहीं हो सके हैं, जबकि एजेंसी अधिकतम भुगतान ले चुकी है। शहर के चौराहों को विकसित करने के लिए स्मार्ट सिटी ने जंक्शन प्वाइंट सौंदर्यीकरण की योजना बनाई थी। इसका काम एक स्थानीय संवेदन को सौंपा गया।

Airport like Facility on Muzaffarpur Railway junction know what plan is  मुजफ्फरपुर: स्मार्ट सिटी के रेलवे जंक्शन पर होगी एयरपोर्ट की सुविधा, जानिए-  क्या है योजना, बिहार ...

योजना के तरह करीब 6.46 करोड़ की लागत से शहर के छह चौराहों को विसकित करना था। निर्माण एजेंसी ने सभी जगहों पर काम शुरू किया। विभागीय प्रोग्रेस रिपोर्ट के अनुसार 91 फीसदी काम भी हो गया, जबकि अबतक फाउंटेन का काम नहीं कराया गया है। कलमबाग और हरिसभा चौराहे पर बना जेब्रा क्रॉसिंग का निशान उड़ गया है।

why muzaffarpur could not be make smart city in seven years 7 साल में भी  मुजफ्फरपुर नहीं बन सका स्मार्ट सिटी, ठेकेदार ने ले ली 76 फीसदी रकम; काम भी  रूका और

कल्याणी और मिठनपुरा चौराहे पर लगा स्मार्ट सिटी का लोगो क्षतिग्रस्त हो गया है। उसकी चमक भी फीकी पड़ गई है। एक साल से अधिक से प्रोजेक्ट का बचा काम नहीं हुआ और स्मार्ट सिटी से संवेदक ने करीब 76 फीसदी भुगतान भी ले लिया। निगम और स्मार्ट सिटी स्तर से भी इसकी निगरानी नहीं की जा रही है। नये नगर आयुक्त विक्रम वीरवर का कहना है कि वह इसकी समीक्षा करेंगे। गलती मिलने पर कार्रवाई करेंगे।

तीन चौराहों पर नहीं लगा बोलार्ड शहर के प्रमुख जंक्शनों (चौराहों) कल्याणी, हरिसभा, हाथी चौक, अघोरिया बाजार, कलमबाग और मिठनपुरा चौक को विकसित करने की योजना थी। मिठनपुरा, हाथी चौथी और कल्याणी चौक पर बोलार्ड, डस्टबिन, स्ट्रीट लाइट, सड़कों पर मैस्टिक, साइनेज, फव्वारा और मूर्तियां लगानी थी। हकीकत यह है कि हाथी चौक को छोड़ एजेंसी ने कहीं भी फाउंटेन नहीं लगाया। मिठनपुरा और कल्याणी पर काम बचा हुआ है। कल्याणी, हाथी चौक व मिठनपुरा में अबतक बोलार्ड भी नहीं लगा है।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from NewsMore posts in News »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *