मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी शहर के लिए नासूर बनी वायु प्रदूषण की समस्या का सर्वे होगा। आईआईटी दिल्ली की टीम को यह जिम्मेवारी दी गई है। सर्वेक्षण की अवधि एक से डेढ़ वर्ष तक होगी। इसमें निगम क्षेत्र के सभी 49 वार्डों की पड़ताल होगी कि कहां किस तरह का प्रदूषण है। किन-किन कारणों से समस्या बढ़ रही है। प्रदूषण वाले स्पॉट की पहचान करने के साथ उसके स्रोत का भी पता लगाया जाएगा।
अधिकारियों ने बताया कि प्रदूषण से जुड़े पहलुओं को खंगालने के बाद आईआईटी की टीम अपनी रिपोर्ट जिला प्रशासन व नगर निगम को देगी। इसमें नियंत्रण से जुड़े सुझाव भी दिए जाएंगे। फिर रिपोर्ट के आधार पर प्रदूषण नियंत्रण की कार्ययोजना बनाकर अमल किया जाएगा।
मुजफ्फरपुर शहर में बीते 10 दिनों से वायु प्रदूषण की समस्या बरकरार है। गुरुवार को अधिकतर इलाके रेड जोन में रहे। सबसे बुरा हाल एमआईटी/दाउदपुर कोठी इलाके में रहा। वहां एक्यूआई का मीटर अपने अधिकतम स्तर 500 पर पहुंच गया। कलेक्ट्रेट इलाके में भी एक्यूआई 300 से ऊपर दर्ज किया गया। हालांकि बुद्धा कॉलोनी इलाका ग्रीन जोन में रहा।
शहर में प्रदूषण का आईआईटी दिल्ली की टीम सर्वे करेगी। प्रदूषण के कारण, स्रोत आदि का अध्ययन कर आईआईटी के विशेषज्ञ रिपोर्ट देंगे। उसके आधार पर नियंत्रण से जुड़ी योजना बनाकर अमल किया जाएगा।
Be First to Comment