दरभंगा : बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व राजद नेता तेजस्वी यादव राजद कार्यकर्ताओं से जनसंवाद को लेकर देर रात दरभंगा पहुंचे। लहेरियासराय स्थित ऑडिटोरियम में राजद कार्यकर्ताओं के साथ आज तेजस्वी यादव बैठक करेंगे। जिसमें जिले के दसों विधानसभा के कार्यकर्ता शामिल होंगे. इसमें बूथ, पंचायत, प्रखंड स्तर से जिला स्तर के कार्यकर्ता शामिल होंगे. संगठन को और मजबूत कैसे बनाया जाए, आगामी विधानसभा में ज्यादा सीटें जीतने आदि मुद्दों पर वे कार्यकर्ताओं का विचार सुनेंगे. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं के बीच अपने विजन को रखेंगे. दो दिनों का दरभंगा में तेजस्वी यादव का ठहराव है।
इस बाबत ऋषि मिश्रा ने कहा कि हमारे नेता का एक ही कार्यक्रम है कि हमारे राष्ट्रीय जनता दल के पंचायत स्तर से प्रखंड जिला स्तर के जितने कार्यकर्ता है. उनसे मिलना और उनकी बातों को सुनना, हम पार्टी को कैसे मजबूत करे, 2025 में विधानसभा चुनाव में कैसे ज्यादा सीट निकाल सके आदि. तेजस्वी जिला घूमेंगे और कार्यकर्ताओं को अपना विजन बताएंगे. जब हम सरकार में आएंगे, तो हमारी सोच क्या होगी.
समय और वक्त के साथ हरेक व्यक्ति सीखता है. लोकसभा चुनाव से भी हमने सीखा है. वोट होने के बावजूद हमारा वोट क्यों नहीं गिरा. एनडीए का 11 प्रतिशत वोट हमने कम किया. हम लोगों को इस बार 38 प्रतिशत वोट मिला, जो 2019 में 27 प्रतिशत था. इस वोट को हम ज्यादा सीट में कन्वर्ट नहीं कर सके, इसे देखेंगे. इस बाबत पूर्व विधायक फराज फातमी ने कहा कि बिहार के युवाओं के सम्राट तेजस्वी यादव मिथिलांचल की धरती दरभंगा पहुंचे है. जिनका हम लोगों ने स्वागत किया है।
मिथिलांचल की धरती दरभंगा में दो दिनों का उनका ठहराव है. ये कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम है. ये कोई रैली या आम सभा नहीं है. इसलिए पोलो मैदान के पास स्थित ऑडिटोरियम में मीटिंग बुलाई है. यह पहली यात्रा कही जा सकती है, जिसमें तेजस्वी यादव प्लानिंग के तहत मिल रहे है. दरभंगा जिला के दसों विधानसभा के सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्षों एवं उनकी कमेटी से तेजस्वी जनसंवाद करेंगे और पूछेंगे कि संगठन में क्या कठिनाई है, कैसे 2025 में हम ज्यादा सीट जीते और सरकार बनाए, कैसे हम संगठन को और मजबूत करे.
Be First to Comment