मुजफ्फरपुर : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) रामबाग, मुजफ्फरपुर में बुनियादी साक्षरता एवं अक्षर ज्ञान आधारित डिजिटल कोर्स “पठन कौशल का विकास” को लॉन्च किया गया।
इस अवसर पर डॉ० सरिता शर्मा ने बताया कि यह कोर्स कक्षा 01 से 05 तक के बच्चों के लिए डायट रामबाग टीम द्वारा बनाया गया है जिससे बच्चों में बुनियादी साक्षरता को बढ़ाया जा सके।
वहीं संस्थान की प्राचार्य अनामिका कुमारी ने दीक्षा टीम के डॉ० सरिता शर्मा, अर्जुन कुमार गिरि, डॉ० संतोष कुमार राणा, तथा दीक्षा विषयवस्तु निर्माण में मदद देने के लिए दीपशिखा पाण्डेय, पप्पू कुमार पंकज, केशव कुमार, ह्यूमाना पीपल टू पीपल इंडिया के धीरज कुमार शर्मा, आ.ई.पी.ल.की राहिला परवीन को धन्यवाद देकर उत्साहवर्धन किया।
Be First to Comment