पटना : बिहार में सिंतबर के महीने में कम बारिश होने के आसार हैं। लेकिन मौसम विभाग के अनुसार, बिहार में अगले 24 घंटे सामान्य बारिश हो सकती है. वहीं, राज्य के तीन जिलों को लेकर विभाग ने अलर्ट जारी किया है. साथ ही अनुमान जताया है कि सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण में भारी बारिश हो सकती है. साथ ही कई जगहों पर तूफान आ सकता है।
मौसम विभाग ने उत्तर बिहार में तेज गर्जना के साथ ठनका गिरने की संभावना जताई है. इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 1 सिंतबर, 2024 दिन रविवार को पटना मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है. विभाग के अनुसार, प्रदश में अगस्त में केवल 260 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, बिहार में अभी तक कुल 583 मिलीमीटर बारिश हुई है. इतनी बारिश सामान्य बारिश से 25 फीसदी कम है।
मौसम विभाग के अनुसार, बिहार के 9 जिलों में 40 प्रतिशत या इससे काम बारिश दर्ज किया गया है. जैसे सारण में 51 फीसदी, वैशाली में 50 फीसदी, मधुबनी में 52 फीसदी, सहरसा में 47 प्रतिशत, समस्तीपुर में 45 प्रतिशत, सीतामढ़ी 44 प्रतिशत, मुजफ्फरपुर में 44 फीसदी, पूर्णिया में 40 प्रतिशत और दरभंगा में 49 फीसदी बारिश होना दर्ज किया गया है।
Be First to Comment