Press "Enter" to skip to content

“‘खाकी’ और ‘खादी’ को एक ही नजरिए से देखता हूं”: अररिया से निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. अखिलेश कुमार

मुजफ्फरपुर: कभी ‘खाकी’ में पूर्व डीएसपी डॉ. अखिलेश कुमार चुनावी मैदान में है। उन्होंने अररिया सीट से निर्दलीय अपनी दावेदारी पेश की है। आने वाले दिनों में नामांकन की तैयारी में लगे हैं। फिलहाल वे पटना साइंस कॉलेज में जंतु विभाग में सहायक प्रोफेसर हैं।

Bihar Election 2020: Independent Candidate Akhilesh Kumar Contesting  Election With Zero Budget Publicity - Amar Ujala Hindi News Live - Bihar  Election 2020:बाहुबलियों के बीच आया असली 'सिंघम', डेढ़ घंटा युवाओं का

पहले डीएसपी की नौकरी छोड़ प्रोफेसर बने। अब अचानक चुनाव लड़ने की प्रेरणा पर डॉ. अखिलेश ने कहा कि यह उनका अपना निर्णय है। लोगों का सपोर्ट है। ‘खाकी’ और ‘खादी’ को एक ही नजरिए से देखता हूं। दोनों सीधे तौर पर जनसेवा से जुड़ा है। खाकी वर्दी में लोगों की मदद की। इसी काम को खादी में और आगे बढ़ाना है। पलायन रोकने के साथ शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने, एग्रो इंडस्ट्रीज स्थापित करने व अन्य कार्यों से लेकर नशा के खिलाफ काम करना है।

 

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *