मुजफ्फरपुर: कभी ‘खाकी’ में पूर्व डीएसपी डॉ. अखिलेश कुमार चुनावी मैदान में है। उन्होंने अररिया सीट से निर्दलीय अपनी दावेदारी पेश की है। आने वाले दिनों में नामांकन की तैयारी में लगे हैं। फिलहाल वे पटना साइंस कॉलेज में जंतु विभाग में सहायक प्रोफेसर हैं।
पहले डीएसपी की नौकरी छोड़ प्रोफेसर बने। अब अचानक चुनाव लड़ने की प्रेरणा पर डॉ. अखिलेश ने कहा कि यह उनका अपना निर्णय है। लोगों का सपोर्ट है। ‘खाकी’ और ‘खादी’ को एक ही नजरिए से देखता हूं। दोनों सीधे तौर पर जनसेवा से जुड़ा है। खाकी वर्दी में लोगों की मदद की। इसी काम को खादी में और आगे बढ़ाना है। पलायन रोकने के साथ शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने, एग्रो इंडस्ट्रीज स्थापित करने व अन्य कार्यों से लेकर नशा के खिलाफ काम करना है।


Be First to Comment