पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पुलिस को सुदृढ़ करने हेतु थानों एवं इकाईयों के लिए 383 पुलिस वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन पुलिस वाहनों की उपलब्धता से राज्य में पुलिसिंग की कार्यक्षमता एवं दक्षता और बढ़ेगी। साथ ही विधि व्यवस्था के संधारण में सहूलियत होगी।
बिहार की पुलिस विभाग के लिए जब 383 वाहन दिया जा रहा था, तब डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी मौजूद थे. सीएम नीतीश कुमार ने इन वाहनों का लोकार्पण किया। पुलिस के इन 383 वाहन के लोकार्पण से पहले बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत अन्य अतिथियों का स्वागत किया।
राज्य सरकार की तरफ से इन 383 वाहनों को मिल जाने के बाद पुलिस विभाग को काफी सहुलियत होगी. पुलिस जल्द से जल्द घटना स्थल पहुंच सकती है। पुलिस को सुदृढ़ करने को लेकर राज्य की नीतीश कुमार की सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इस कड़ी में 383 पुलिस वाहनों का लोकार्पण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया हैं।
Be First to Comment