बिहार के सियासी गलियारे में खेला शब्द इन दोनों सुर्खियां बटोर रहा है। लालू यादव के लाल और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के बाद नीतीश सरकार के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी एक नया खेल का दावा किया है। सोमवार को उन्होंने अपना पदभार विधिवत ग्रहण कर लिया इसके साथ ही जेडीयू नेता एक्शन में आ गए। उन्होंने अपने विभाग से संबंधित योजना के बारे में भी बात की।
महागठबंधन से अलग होकर एनडीए के साथ मिल जब नीतीश कुमार ने सरकार बनाई तो तेजस्वी यादव ने एक बड़े खेला का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि असल खेल तो अब होने वाला है। तेजस्वी के इस बयान पर बिहार के राजनीति गर्म हो गई। बीजेपी और जेडीयू के कई नेताओं ने राजद नेता को करारा जवाब दिया। रविवार को डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव खेलना चाहते हैं तो उन्हें खिलौना दे दिया जाएगा। जवाब में राजद के मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि कौन खिलौने से खेलेगा और कौन आग से, यह तो समय बताएगा।
अब जेडीयू के मंत्री विजय चौधरी ने तेजस्वी यादव को सवाल का ठोस जवाब दिया है। सोमवार को अपने विभाग में पहुंचे विजय चौधरी ने विभाग का कामकाज संभाल लिया। इस दौरान पत्रकारों के एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अब बिहार में बहुमत का खेल होगा। इसके अलावा कोई दूसरा खेला नहीं होगा। विजय चौधरी ने दावा किया कि हमारे पास पूर्ण बहुमत है और हमारी सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी। जिन्हें जो करना है वे करते रहें। यह बात पूरा बिहार जानता है कि बहुमत हमारी सरकार के पास है। विजय चौधरी ने कहा कि जल संसाधन विभाग के जो भी काम हैं उनको प्रमुखता के साथ जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। राज्य में बाढ़ की समस्या है। इसे लेकर अभी से विभाग सतर्क है। जान माल के नुकसान को रोकने के लिए प्लान बनाए जा रहे हैं।
Be First to Comment