पटना: लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर INDIA गठबंधन में गहमागहमी तेज है। इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बीच दूरी को लेकर भी चर्चा हो रही है। अब तेजस्वी ने इस मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी और सीएम नीतीश के बीच दूरी की बात बकवास है। सीट बंटवारे पर कहा कि बिहार में क्या पता ये हो गया हो, चिंता करने की जरूरत नहीं है।
तेजस्वी यादव ने सोमवार को देश और बिहार के लोगों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि हमारे यहां परंपरा रही है कि घर पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव दही-चूड़ा खिलाने का काम करते हैं। इस मौके पर आज आयोजन रखा गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मंत्रिमंडल के सभी लोग आए, उनका स्वागत किया गया। पर्व-त्योहार हम शुरू से मनाते हैं और खुशियां बांटते हैं।
Be First to Comment