पटना के सैदपुर इलाके के एक लॉज में रहने वाली कुछ छात्राओं में से एक ने ट्वीट किया कि लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान उनके ऊपर रेंट देने का दबाव डाला जा रहा है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि 9 लड़कियां एक लॉज में रह रही हैं और लॉकडाउन के कारण अपने घर भी नहीं जा पा रही हैं. उन्हें उनके मकान मालिक ने कहा है कि यदि समय पर रेंट नहीं दिया तो उन्हें लॉज खाली करना पड़ेगा. दुखी मन से उनमें से एक छात्रा ने ट्विटर के द्वारा ये व्यथा जाहिर की और मदद की गुजारिश की.
लड़कियों ने ट्वीट कर लगाई मदद की गुहार
इस विषय को पटना साहिब के सांसद और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के संज्ञान में ट्विटर पर सामाजिक कार्य करने वाले कुछ युवाओं जैसे कि अंकित जैन, पुनीत अग्रवाल और नवरंग ने लाया. इन युवाओं ने इस विषय की गंभीरता और लॉकडाउन की मजबूरी को समझते हुए रविशंकर प्रसाद जी को ट्विटर पर टैग करते हुए इन छात्राओं की मदद करने का अनुरोध किया. कुछ ही देर में मंत्री महोदय के कार्यालय (@OfficeOfRSP) से इस ट्वीट का उत्तर आया और शिकायतकर्ता लड़की से अनुरोध किया गया कि वो अपना फोन नंबर मंत्री कार्यालय के व्हाट्सऐप नंबर पर शेयर करें.
This matter has been resolved. @Sarojarya14 has confirmed it over phone. @Navrang @Punitspeaks @indiantweeter @NCWIndia https://t.co/QFHEvHjXen
— RSPrasad Office (@OfficeOfRSP) May 2, 2020
Source: News18
Be First to Comment