Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर : ब्रह्मपुरा व सिकंदरपुर की सरकारी जमीन के दाखिल खारिज के मिले दस्तावेज

मुजफ्फरपुर : अधिकारियों ने अंचल कार्यालय के कामकाज की बारीकी से जांच की। जांच में मुशहरी अंचल कार्यालय पहुंचे डीएम प्रणव कुमार ने पाया कि वहां म्युटेशन के ऑनलाइन आवेदन हो ही नहीं पा रहे थे, जबकि पारू में डीडीसी आशुतोष द्विवेदी से लोगों ने शि’कायत की कि उनका दाखिल खारिज दो-दो वर्षों से लट’का हुआ है। मुशहरी में डीएम को एक सामाजिक कार्यकर्ता ने ब्रह्मपुरा व सिकंदरपुर में सरकारी जमीन के दाखिल खारिज के सबूत सौंपते हुए कार्रवाई की मांगी की।

bihar news: bihar state dakhil kharij amendment bill 2021 passed by  assembly map is mandatory of mutation : जमीन खरीद बिक्री में अब नक्शा  जरूरी...बिहार सरकार करने जा रही बड़ा बदलाव...जान ...

डीएम ने कहा कि इसकी गहनता से जांच करवाएंगे। डीएम बुधवार को 11 बजे मुशहरी अंचल पहुंचे। यहां अंचलाधिकारी कक्ष में तीन घंटे तक अभिलेखों की जांच की। इस दौरान उनके द्वारा दाखिल खारिज़, परिमार्जन, एलपीसी, जमीन मापी, अतिक्रमण, बंदोबस्ती के अभिलेखों की जांच की गई। डीएम ने मापी में देरी पर कर्मियों को फटकार लगाई। उन्होंने ससमय मापी करवाने का निदेश दिया। उन्होंने प्रखंड परिसर को अतिक्रमण मुक्त करवाने का आदेश दिया।

सकरा अंचल कार्यालय की जांच को डीसीएलआर पश्चिमी पहुंचे। यहां दाखिल खारिज के 1588 मामले व एलपीसी के चार मामले लंबित मिले। मड़वन अंचल की जांच डीटीओ सुशील कुमार ने की। यहां दाखिल खारिज के दो हजार मामले लंबित मिले। जांच के दौरान बथना निवासी राहुल कुमार, करजा निवासी सुनील कुमार, रक्सा के हरेंद्र ठाकुर आदि ने बताया कि चार महीने से अधिक समय से दाखिल-खारिज के लिए दौड़ रहा हूं।

पारू में उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी ने अंचल कार्यालय की जांच की। यहां 3206 आवेदन लंबित मिले। वहीं 5528 रिजेक्ट पाए गए। मीनापुर में अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी कयुम अंसारी ने 12 बिन्दुओं पर जांच की है। जांच अधिकारी ने दाखिल खारिज के 1,232 लंबित मामलों को शीघ्र निपटारे का निर्देश दिया। साथ ही दाखिल के रद्द हुए मामले में आवेदक को बुला कर मामले को निपटाने का आदेश दिया गया है।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *