Press "Enter" to skip to content

खत्म हुआ इंतजार, सितंबर तक शुरू हो जाएगी जेट एयरवेज की उड़ान!

करीब तीन साल बाद एक बार फिर जेट एयरवेज एयरलाइन आसमान में उड़ने को तैयार है। एयरलाइन के मुख्य कार्यकारी संजीव कपूर के मुताबिक जुलाई-सितंबर तिमाही तक परिचालन शुरू करने की उम्मीद है।

Jet Airways is back NCLT approves new revival plan Routes Yet To Be Decided  know what was the whole case - Jet Airways के 'बुरे दिन खत्म', नए रिवाइवल  प्लान को मिली

मिली जानकारी के मुताबिक, संजीव कपूर ने जेट एयरवेज की उड़ान को लेकर बात कही हैं। उन्होंने कहा कि एयरलाइन को अप्रैल के अंत तक उड़ानें संचालित करने के लिए मंजूरी मिलने की उम्मीद है।

Jet Airways जेट एयरवेज 2.0:पहली उड़ान कब, क्या स्टाफ होगा बहाल? सभी जरूरी  जवाब. Jet Airways resolution Plan of Kalrock Capital Jalan Accepted by NCLT

संजीव कपूर ने बताया कि नए और पुराने दोनों तरह के पट्टों से विमानों की पर्याप्त उपलब्धता है। बहुत सारे विमान हैं जिन पर हम विचार कर सकते हैं। हम तय करेंगे कि हमारी जरूरतों और लागत लाभों को देखते हुए हमारे लिए सबसे अच्छा क्या है। एक सटीक संख्या नहीं देना चाहता, लेकिन हम इसकी जरूरतों और प्रतिस्पर्धा के बारे में जानते हैं।बता दें कि जेट एयरवेज पर भारी कर्ज था। इस वजह से कंपनी ने साल 2019 में उड़ान सेवाएं बंद कर दी थी। हालांकि, मुरारी लाल जालान और कालरॉक कंसोर्टियम ने जून 2021 में नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) की निगरानी में हुई दिवाला और समाधान प्रक्रिया में जेट एयरवेज की बोली जीती थी। 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *